EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दो फ्लाईओवरों से इस राज्य का सफर होगा सुपरफास्ट, बिहार में एनएच-27 पर होगा निर्माण


New Flyover in Bihar: लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मोतिहारी रोड में दो जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और इसके लिए मोतीपुर और नरियार को चिह्नित किया गया है. इसके लिए जल्द ही एनएचएआई सर्वे का कार्य शुरू करेगा.

बैठक के बाद फ्लाईओवर निर्माण का फैसला

मिली जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पिछले महीने आयोजित 20 सूत्री की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को उठाया था. जिसमें बताया गया था कि मोतीपुर के जीवछ कॉलेज और नरियार में हनुमान मंदिर के पास फ्लाईओवर नहीं होने के कारण अक्सर एनएच पर जाम की समस्या रहती है. जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना भी होती है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए उक्त स्थलों पर फ्लाईओवर के निर्माण की आवश्यकता जताई गई है.

डीएम ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी मिली है कि इस मार्ग में कई जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने का कार्य किया जा रहा है. अगर उक्त दोनों जगहों पर भी फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा तो यह बेहद सराहनीय होगा. उपमुख्यमंत्री ने एनएचएआइ के पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, डीएम ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तैयार होगा प्रस्ताव

एनएचएआई की तरफ से सर्वे कर इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. फ्लाईओवर बनने से मोतिहारी, बेतिया, साहेबगंज, गोपालगंज, सीवान से लेकर गोरखपुर तक का सफर आसान होगा. बता दें कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार की तैयारियां रफ्तार पर हैं. इस कड़ी में बिहार में बहुत सारे फ्लाईओवरों का निर्माण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: इस राज्य से बिहार के दो स्टेशनों के लिए चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम-टेबल