EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस बार सोनपुर मेले में रंगारंग कार्यक्रम के साथ बहुत कुछ होगा खास, जानिए कैसी होगी व्यवस्थाएं


Sonpur Mela 2025: बिहार के सारण जिले में इस बार आयोजित होने वाला सोनपुर मेला बेहद खास होने वाला है. मेले में संस्कृति, कला और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने के लिए मिलेगा. यहां आने वाले लोगों के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है. 3 नवंबर से 4 दिसंबर तक यह मेला चलेगा. इसे लेकर तमाम तैयारियों पर नजर रखने के लिए डीएम अमन समीर ने 13 कोषांगों का गठन किया है.

पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तमाम कार्यों को लेकर जिम्मेदारियां तय कर दी गई है. हर साल लाखों की संख्या में लोग सोनपुर मेले में पहुंचते हैं. दरअसल, सोनपुर मेले में बैरिकेडिंग, स्नानघाट निर्माण और घाट सुरक्षा की जिम्मेदारी अपर समाहर्त्ता और जिला आपूर्ति पदाधिकारी निभाएंगे.

कानून व्यवस्था पर रहेगी नजर

दरअसल, सरकारी और गैर सरकारी प्रदर्शनी के साथ स्टॉल और दुकान मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अपर समाहर्त्ता और जिला राजस्व शाखा प्रभारी को दी गई है. चिकित्सा कोषांग उपविकास आयुक्त और वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी के अधीन होगा. कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी उन्हीं कोषांग की जिम्मेदारी रहेगी.

रंगारंग कार्यक्रम का ले सकेंगे आनंद

इस बार सोनपुर मेले में लोगों के लिए बहुत कुछ खास होने वाला है. इस बार रंगारंग कार्यक्रमों की भरमार रहेगी. सांस्कृतिक विविधता का मंच बनेगा, घुड़दौड़, पुस्तक मेला, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, भव्य गंगा आरती, डॉग शो, सैंड आर्ट फेस्टिवल के अलावा भी बहुत कुछ होने वाला है. सोलो सिंगिंग कंपीटीशन भी आयोजित किया जाएगा और जीतने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. जल्द ही ऑडीशन शुरू होने वाले हैं.

डीएम ने दिए ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, डीएम ने नोडल और वरीय पदाधिकारियों को सभी तैयारियों को समय से काम पूरा कर लेने का आदेश दिया है. हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में सोनपुर मेले में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में तैयारियां अभी से ही तेज कर दी गई है.

Also Read: Bihar Road Project: बिहार में 36,800 किलोमीटर से भी अधिक सड़कें बनकर हुई चकाचक, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा