EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इस स्टेशन से चलने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला समय, जानिए नया शेड्यूल


Bihar Train: रेलवे ने बिहार के भागलपुर से होकर चलने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन समय-सारणी में संशोधन किया है. इस कड़ी में 18 सितंबर से मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के समय में संशोधन हुआ है. वहीं, बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस और भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में भी परिवर्तन हुआ है. जबकि, शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया है. रेलवे की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.

मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक

18 सितंबर से पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है. यह ट्रेन मालदा टाउन से 7:25 बजे की जगह अब 8:05 बजे रवाना होगी.

  • न्यू फरक्का (आगमन/प्रस्थान : 8:28/8:30 बजे)
  • बरहवारा (आगमन/प्रस्थान: 8:50/8:52 बजे)
  • साहिबगंज (आगमन/प्रस्थान: 9:40/9:42 बजे)
  • कहलगांव (आगमन/प्रस्थान: 10:13/10:15 बजे)
  • भागलपुर (आगमन/प्रस्थान: 11:20/11:30 बजे)
  • अजगैवीनाथ धाम (आगमन/प्रस्थान: 11:38/11:40 बजे)
  • जमालपुर (आगमन/प्रस्थान: 12:50/12:55 बजे)
  • अभयपुर में ठहरेगी.

बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस

15733 बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) और 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस के समय को जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर संशोधित किया जाएगा.

15733 बालुरघाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) जमालपुर (12:50/1:00 बजे) और अभयपुर (1:19/1:21) स्टेशन पर बजे ठहरेगी.

भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस

15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ साप्ताहिक एक्सप्रेस जमालपुर (1:19/1:21) स्टेशन पर रुकेगी. (1:05/01:10 बजे), धरहरा (1:20/1:22) और अभयपुर (1:29/1:31 बजे) स्टेशन पर पहुंचेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वनांचल ट्रेन का नया ठहराव

शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार से वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव शुरू किया गया है. इससे क्षेत्र वासियों में काफी खुशी है. बता दें कि एक लंबे समय से इलाके के लोग यहां स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस एवं वनांचल ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. इसके लिए रेल संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन भी किया गया  था.

इसे भी पढ़ें: सुगम होगी यातायात, 22 करोड़ से निखरेगी बिहार के 30 सड़कों की सूरत