EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मतदान केंद्र में सुधार और नये केंद्र बनाने को लेकर बैठक


महुआडांड़़ अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में नये मतदान केंद्र भवन बनाने तथा 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को सुव्यवस्थित करने को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 तथा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में हुई परेशानी के संबंध में चर्चा की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से मनिका विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 नये मतदान केंद्र बनाये जाने एवं सुव्यवस्थित किये जाने के प्रस्ताव को सहमति दी गयी. साथ ही वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव के दौरान 80 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई है. वैसे मतदान केंद्रों पर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील की गयी. वहीं, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए कार्यालय में इसकी सूची उपलब्ध करायी जाये ताकि निर्वाचन आयोग को सभी बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध करायी जा सके. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय जायसवाल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीना कुजूर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे. जन शिकायत निवारण का आयोजन

लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जन शिकायत निवारण में कुल आठ आवेदन प्राप्त हुए जो मुख्य रूप से सहायता राशि भुगतान करने संबंधित, भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, रोजगार से संबंधी जुड़े आवेदन आये. उप विकास आयुक्त ने जन शिकायत निवारण में उपस्थित लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है