महुआडांड़़ प्रखंड स्थित संत जेवियर्स कॉलेज में हिन्दी दिवस उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. इस मौके पर प्रख्यात कथाकार भगवती चरण वर्मा की प्रसिद्ध कहानी प्रायश्चित पर आधारित नाटक का मंचन हुआ. विद्यार्थियों ने समाज और मानव जीवन से जुड़ी गहरी भावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर श्रोताओं को प्रभावित किया. नाटक का मुख्य संदेश था कि जीवन में गलतियां स्वाभाविक हैं, लेकिन उन्हें स्वीकार कर प्रायश्चित करना ही सच्ची मानवता है. मुख्य अतिथि फादर समीर टोप्पो ने कहा कि हिन्दी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राष्ट्रीय एकता की प्रतीक है. विद्यार्थियों को इसके प्रचार-प्रसार और सृजनशीलता में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. कार्यक्रम में प्रो अंकिता एक्का ने हिन्दी का महत्व विषय पर भावपूर्ण कविता-पाठ प्रस्तुत किया. उनकी रचना ने हिन्दी भाषा की समृद्धता और साहित्यिक महिमा को रेखांकित कर श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया. समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी के प्रति प्रेम, सम्मान और जागरूकता की भावना को प्रोत्साहित करना था. मौके पर फादर राजीप, प्रो लियो, प्रो स्वाति, प्रो अंजलि, प्रो बंसति, अदिति, प्रो मोनिका, प्रो विक्रम और प्रो कैलाश समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे. रक्तदान शिविर 20 को हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र परिसर में शनिवार 20 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. यह जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लैब टैक्निशियन निरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विभाग की पहल पर पहली बार प्रखंड में ऐसा कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने प्रखंडवासियों से इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा रक्तवीरों से रक्तदान करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है