धनबाद में दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों का जुटान, बताया कैसे यादगार होगा आयोजन? Prabhat Khabar Samvad Durga Puja committees officers told how event memorable
Prabhat Khabar Samvad: धनबाद-धनबाद जिले में इस वर्ष दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी है. सभी दुर्गा पूजा समितियों ने मिलकर तय किया है कि तैयारी कुछ ऐसी हो कि इस साल श्रद्धा, भक्ति और उत्सव का संगम महालया से विसर्जन तक देखने को मिले. इसकी चर्चा प्रभात खबर के संवाद में शामिल विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने की. सबने संकल्प लिया कि इस बार की पूजा सामूहिक भागीदारी, सुरक्षा, स्वच्छता और सौहार्द का प्रतीक बनेगी. इन सबसे संबंधित संदेश इस बार पंडालों, आकर्षक सजावटों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखेगा, तो मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमाएं सत्य-असत्य का संदेश देने के साथ लोगों पर आशीष वर्षा करेंगी. इस दौरान सबने अपनी समस्याएं बतायीं तो सहयोग भी मांगा.
इस बार कहां क्या होगा खास?
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, तेतुलतल्ला : यहां पंडाल में विभिन्न प्रकार की झलकियां देखने को मिलेंगी. मेला और विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में जलपरी देखेंगे लोग.
यूथ क्लब सेवा समिति, एलसी रोड : इस साल बालपन के थीम पर विद्युत सज्जा होगी. विभिन्न तरह की चलंत विद्युत सज्जा होगी. मां की प्रतिमा मोतियों से निर्मित की जा रही है.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भूली डी-ब्लॉक : कबूतर की आकृति का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. इसके साथ विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, कोला कुसमा ग्राम पंचायत स्टील गेट : यहां का पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. मेला आकर्षित करेगा, तो पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती मां दुर्गा की इको फ्रेंडली प्रतिमा लोगों को प्रभावित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, मटकुरिया : यहां मटकुरिया स्थित पूजा पंडाल के आसपास सड़क के दोनों ओर आकर्षक लाइटिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, हीरापुर दुर्गा मंदिर : परंपरागत दुर्गा पूजा का आयोजन. 112वां वर्ष होने की वजह से सप्तमी से नवमी तक विशेष अनुष्ठान होंगे. स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. नवमी को एक हजार लोगों के बीच भोग का वितरण होगा.
श्रीश्री दुर्गा पूजा नवयुवक कमेटी, रानी बांध : विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित करेगी. तालाब के पानी में लाइटिंग का प्रतिबिंब देखने लायक होगा. अष्टमी के दिन चित्रकला प्रतियोगिता होगी.
श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी, हाउसिंग कॉलोनी : पूजा पंडाल में कोलियरी का रूप दिखेगा. विद्युत सज्जा प्रभावित करेगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति, कोयला नगर : यहां सप्तमी और अष्टमी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. आकर्षक विद्युत सज्जा होगी.
श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, सीएमपीएफ कॉलोनी भुईफोड़ : यहां की परंपरागत पूजा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. 24 घंटे का अखंड कीर्तन होगा.
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भूदा : यहां लोहे के छड़ के सहयोग से निर्मित पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल निर्माण में बांस का इस्तेमाल नहीं होगा.
श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल, भूली बी-ब्लॉक : यहां तिरुपति बालाजी के मंदिर के स्वरूप में पंडाल देखने को मिलेगा. यह दिन में सफेद और शाम को गोल्डन कलर में दिखेगा.
हीरापुर हरिमंदिर शारदीय सम्मेलनी : यहां हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. परंपरा अनुसार विजयदशमी के दिन भक्तों के कंधे पर सवार होकर मां की विदाई होगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन
पूजा कमेटियों की क्या हैं अपेक्षाएं?
- पंडालों में महिला पुलिस तैनात हो
- पंडाल के आसपास स्ट्रीट लाइट ठीक हो
- पंडालों के आसपास शौचालय व पेयजल की व्यवस्था हो
- हर पंडाल से दो बार कचरे का उठाव हो
- शराबियों और असामाजिक तत्वों पर हो विशेष निगरानी
- शराबियों पर नकेल समय-समय पर हो जांच
जो परेशानियां बतायीं
- विभिन्न विभाग से एनओसी लेने की जगह सिंगल विंडो से व्यवस्था हो या फिर कमेटियों के पास आयें अधिकारी
- पूजा के दौरान अगर हंगामा होता है, तो पुलिस कमेटी को चिन्हित करने की जगह मामले की जांच कर दोषी को पकड़े
जो सुझाव आए
- भीड़ व ट्रैफिक जाम को कंट्रोल करने में पुलिस करे मदद
- अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुझाव दें कहां अग्निशमन यंत्र लगाना होगा लाभकारी वर्जन
क्या बोले पूजा कमेटी के पदाधिकारी?
पंडाल तक आने वाली सड़कें काफी जर्जर हो चुकी हैं. लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. इसे अविलंब दुरुस्त करने की व्यवस्था हो.
जयदेव गुप्ता मनोज, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, तेतुलतल्ला
समिति के सदस्य पूजा में सक्रिय रहते हैं. कई कार्य होते हैं. समय कम रहता है. ऐसे में प्रशासन को एनओसी के लिए डोर स्टेप सेवा शुरू करनी चाहिए.सम्राट चौधरी, यूथ क्लब सेवा समिति, एलसी रोड
पूजा के दौरान इलाके में अंधेरा रहता है. स्ट्रीट लाइट जलती नहीं. प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
प्रिंस कुमार, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, भूली डी ब्लॉक
पंडाल के आस-पास पर्याप्त संख्या में अस्थायी शौचालयों के साथ पेयजल का भी इंतजाम करना चाहिए. ट्रैफिक कंट्रोल में सहयोग मिले.
प्रेम चंद्र मंडल, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, कोला कुसमा ग्राम पंचायत स्टील गेट
विभिन्न विभागों के एनओसी के लिए प्रक्रिया आसान हो. स्ट्रीट लाइट रोशन हो. इससे श्रद्धालुओं को लाभ होगा. क्राउड कंट्रोल में प्रशासन करें सहयोग.
मंजीत सिंह, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, मटकुरिया
पूजा में महिलाओं की भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ायी जाये. बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था हो.
बरनाली गुप्ता, दुर्गा पूजा कमेटी, हीरापुर दुर्गा मंदिर
दुर्गोत्सव के दौरान रानीबंध से लेकर धीरेंद्रपुरम तक सड़क पर जाम की समस्या रहती है. ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था हो.
पप्पू सिंह, श्रीश्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति, रानीबांध
पंडाल के आस-पास कमेटी द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है, जबकि कॉलोनी की स्ट्रीट लाइटें खराब होने की वजह से भक्तों को परेशानी होती है.
मनोरंजन सिंह, श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति, हाउसिंग कॉलोनी
पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ जाता है. इस वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें.
दरोगा महतो, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, कोयला नगर
पूजा के दौरान सिर्फ पंडाल में महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर जगह लाइट की समुचित व्यवस्था हो.
दीपक कुमार सिन्हा, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, सीएमपीएफ कॉलोनी सब्बलपुर
पूजा के दौरान नशा करने वाले भी घूमते हैं. इनसे परेशानी होती है. रात में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जायें.
आनंद कुमार, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी, भूदा
पूजा के दौरान सबसे बढ़ी समस्या ट्रैफिक की है. कई बार घंटों वाहन फंस जाते हैं. इस ओर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है.
रवि कुमार, श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी बी-ब्लॉक भूली
पूजा में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा होती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला पुलिस की संख्या ज्यादा होनी चाहिए. भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए.
पार्थ सारथी सेन गुप्ता, अध्यक्ष, हीरापुर हरि मंदिर शारदीय सम्मेलनी