Sand Smugglers Terror: हंटरगंज (चतरा)-झारखंड के चतरा में बालू माफियाओं का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. मंगलवार को अवैध बालू उठाव और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाने पहुंची टीम पर बालू तस्करों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इससे अभियान में शामिल दो चौकीदार घायल हो गए. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर खुंटीकेवाल गांव के ही अनुज यादव का बताया जा रहा है. ट्रैक्टर उसका पुत्र सोनू कुमार चला रहा था.
बाल-बाल बचे दोनों चौकीदार
सीओ रितिक कुमार टीम के साथ अवैध बालू के खिलाफ छापामारी के लिए खुंटीकेवाल नदी पहुंचे थे, जहां टीम को आता देख बालू तस्कर ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. इस दौरान टीम में शामिल चौकीदारों ने ट्रैक्टर को रोकना चाहा, लेकिन ड्राइवर ने दोनों चौकीदारों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इसमें चौकीदार योगेंद्र कुमार और अखिलेश गंझू घायल हो गए. ट्रैक्टर चालक की मंशा दोनों चौकीदारों को कुचलने की थी. इस हादसे से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन
एक चौकीदार का दोनों पैर फ्रैक्चर
सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ वहां पहुंचे और ट्रैक्टर को जब्त किया. इसके साथ ही दोनों चौकीदारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां योगेंद्र के दोनों पैर फ्रैक्चर होने पर सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. स्थिति गंभीर देख रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
केस दर्ज होने के बाद होगी कार्रवाई-थाना प्रभारी
सीओ को सूचना मिली थी कि खुंटीकेवाल नदी से लगातार बालू का उठाव कर तस्करी की जा रही है. इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए छापामारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.
पूर्व में घट चुकी है घटना
वर्ष 2020 में वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र लोहसिंघना गांव में ट्रैक्टचर चालक मुंशी यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने गांव के ही अशोक यादव पर बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ा दिया था. इससे अशोक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. अशोक अपने खेत से बालू लदा ट्रैक्टर ले जाने का विरोध कर रहा था. इसी दौरान फिल्मी स्टाइल में उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था. बालू तस्करों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. आज छापेमारी टीम पर ही तस्करों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया.