Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस ने बड़ी संगठनात्मक पहल की है. पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश इलेक्शन कमेटी का गठन किया है. इसकी औपचारिक मंजूरी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी, जबकि आदेश कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया. इस कमेटी में कुल 39 नेताओं को जगह दी गई है, जिन्हें चुनावी रणनीति और तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
शामिल हुए कई युवा चेहरे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा इस कमेटी के प्रमुख सदस्य होंगे. इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा चेहरों को भी शामिल किया गया है.
कौन है कमेटी का सदस्य ?
कमेटी के अन्य सदस्यों में जितेंद्र गुप्ता, शकील ओ ज़मान अंसारी, संजीव प्रसाद टोनी, मोतीलाल शर्मा, कपिल देव प्रसाद यादव, अंशुल अविजीत, ब्रजेश कुमार पांडे, जमाल अहमद भल्लू, मंजू राम, आजमी बारी, नागेंद्र कुमार विकल, कैलाश पाल, राजेश राठौर, निर्मलेंदु वर्मा, कैसर अली खान, प्रभात कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला और कुमार आशीष शामिल हैं.

इसके अलावा जमोत्री ममता निषाद, शकील उर रहमान, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सराफ, रमेश प्रसाद यादव, शशि रंजन, सुबोध मंडल, नदीम अख्तर अंसारी, नीतू निषाद, फौजिया राणा, राम शंकर कुमार पान, उदय मांझी, रेखा सोरेन, तारक चौधरी, विश्वनाथ बैठा, सुनील कुमार पटेल, साधना रजक और खुशबू कुमारी को भी जिम्मेदारी दी गई है.

वर्किंग कमेटी के सदस्य होंगे MP-MLA
इसके साथ ही कांग्रेस ने साफ किया है कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, एआईसीसी सचिव और सीडब्ल्यूसी सदस्य स्थायी आमंत्रित (परमानेंट इन्वाइट्स) होंगे. इससे यह स्पष्ट है कि चुनावी तैयारी के हर चरण में पार्टी के सभी स्तर के नेताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. कांग्रेस की इस घोषणा के साथ ही बिहार में चुनावी हलचल और तेज होने की संभावना है, क्योंकि अब पार्टी संगठनात्मक मजबूती और रणनीति पर फोकस कर रही है.