Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले में एक लड़की के साथ दरिंदगी हुई. एक गांव में बांध के पास अंधेरे में पांच लड़कों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. यह घटना 12 सितंबर को ही हुई थी. लेकिन, अब जाकर मामले का उजागर हुआ है. पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना खगड़िया के परबत्ता थाना इलाके की है.
मां ने बताई दरिंदगी की कहानी
पीड़िता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ किस तरह से दरिंदगी हुई. मां ने बताया कि एक सचिन कुमार नाम के युवक ने उसे बातचीत करने के लिए बुलाया. इसके बाद उसे गांव के एक बांध के पास ले गया. वहां पर पहले से ही प्रिंस कुमार, बादल कुमार, राजीव कुमार और पांडव कुमार मौजूद था. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को पांचों दरिंदों ने पहले शराब पिलाई और उसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद रातभर लड़की के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. अगली सुबह जख्मी हालत में बेटी घर लौटी. उसे देखते ही घरवालों के रोंगटे खड़े हो गए. लेकिन, लोक लाज के कारण परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. बेटी दर्द से कराहती रही और मां बेबस बनी रही. लेकिन आखिर में किसी तरह मां ने हिम्मत दिखाई और थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुटी
दूसरी तरफ पुलिस को जैसे ही इस खौफनाक वारदात की जानकारी मिली, वे एक्शन मोड में आ गए. इसके साथ फौरन ही अरोपियों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी. ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आखिरकार कब तक अपराधियों तक पहुंच पाती है. इस घटना के बाद कई सवाल एक बार फिर खड़े होने शुरू हो गए हैं.
Also Read: Bihar Road Accident: कैमूर में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, पितृपक्ष मेले में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु