मेदिनीनगर. डीडीसी जावेद हुसैन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक जिला समाहरणालय में हुयी. इसमें जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने समूह का क्रेडिट लिंकेज, ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट, व्यक्तिगत ऋण में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप अगस्त माह तक की प्रगति प्रस्तुत किया गया. इस दौरान डीडीसी ने सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को लक्ष्य हासिल करने के लिए निर्देश दिया. किसी भी बैंक शाखा में लिंकेज, व्यक्तिगत ऋण अथवा बीमा क्लेम संबंधित दस्तावेज लंबे समय से पेंडिंग होने पर वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचित का निर्देश दिया. बैठक में डीपीएम द्वारा सभी बैंक के शाखा प्रबंधक के लिए व्यक्तिगत ऋण कार्यशाला का आयोजन से संबंधित जानकारी दी गयी. बैठक में समूह की महिलाओं को उद्यमी ,स्वयं सिद्ध ऋण, मुद्रा ऋण एवं अन्य व्यक्तिगत ऋण योजना के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंक के वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. सितंबर माह में सखी मंडल की कम से कम 200 महिला उद्यमियों को व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य दिया गया. समूह की महिलाओं को व्यक्तिगत ऋण के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया. उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से बीमित व्यक्तियों के क्लेम के बारे में जानकारी ली. सभी बैंक के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए लंबित बीमा क्लेम को सेटल कर नॉमिनी को लाभ देने के लिए निर्देशित किया गया.जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व प्रखंड परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य हासिल करें : डीडीसी appeared first on Prabhat Khabar.