मेदिनीनगर. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रविवार को गौरवाटांड़ में पुलिस व टीएसपीसी नक्सलियों से मुठभेड़ के मामले में 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू सहित पांच लोगों पर नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू उर्फ आरिफ उर्फ उदेश, उमेश सिंह खेरवार उर्फ नगीना उर्फ डॉक्टर, मुखदेव यादव उर्फ तूफानी, कुलदीप गंझू उर्फ पत्थर गंझू उर्फ कुणाल, रोहिणी गंझू उर्फ रोहित सिंह सहित एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज गयी है. इन लोगों पर हत्या, जान मारने की नियत, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार शशिकांत गंझू अपने दस्ते के साथ रविवार के दिन गौरवाटांड़ में लेवी वसूलने सहित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने दस्ते के साथ जमा हुआ था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इसके बाद पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में टीएसपीसी का पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव मुठभेड़ में मारा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post शशिकांत गंझू सहित पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज appeared first on Prabhat Khabar.