सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुईं. बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बताया गया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 173 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें 98 आवेदन स्वीकृत हैं. उपायुक्त ने एक माह के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में लक्ष्य के अनुरूप सभी लाभुकों का चयन कर भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का केंद्रवार सर्वे करा कर लाभुकों का चयन एक माह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिये. पूरक पोषाहार कार्यक्रम में सभी परियोजना को निर्देशित किया गया कि माह अगस्त 2025 तक का अभिश्रव एक सप्ताह के अंदर जिला कार्यालय को उपलब्घ कराये, ताकि ससमय राशि का भुगतान किया जा सके. पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत सभी लाभुकों का शत-प्रतिशत आधार प्राप्त कर एफआरएस कराने की बात कही गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, नये आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, पेयजल, शौचालय आदि की समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post एक माह के अंदर लक्ष्य पूरा करें : डीसी appeared first on Prabhat Khabar.