EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के 8 जिलों में डीजल की कीमत बढ़ी, 6 जिलों में घटी, आपके जिले में आज क्या है भाव


Diesel Price Jharkhand Today: झारखंड के कम से कम 8 जिलों में डीजल की कीमतें सोमवार को बढ़ गयीं. प्रति लीटर 1 पैसा से लेकर 74 पैसे तक की वृद्धि हुई है. वहीं, 6 जिलों में डीजल के भाव में 5 पैसे से 46 पैसे तक की कमी आयी है. डीजल के भाव की बात करें, तो चतरा जिले में सबसे ज्यादा बढ़ी है. यहां एक लीटर डीजल का भाव 74 पैसे चढ़कर 94.02 रुपए हो गया.

चतरा में 74 पैसे बढ़ गये डीजल के भाव

झारखंड और बिहार की सीमा से सटे चतरा जिले में आज डीजल 74 पैसे, गुमला में 17 पैसे, जामताड़ा में 1 पैसा, कोडरमा में 31 पैसे, लातेहार में 2 पैसे, लोहरदगा में 12 पैसे, रांची में 18 पैसे, साहिबगंज में 5 पैसे महंगा हो गया. दूसरी तरफ, चाईबासा में 46 पैसे, सिमडेगा में 11 पैसे, पलामू में 35 पैसे, पाकुड़ में 34 पैसे, खूंटी में 8 पैसे और बोकारो में 5 पैसे प्रति लीटर डीजल सस्ता हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Diesel Price Jharkhand Today: 10 जिलों में नहीं बदली डीजल की कीमत

झारखंड के 10 जिले ऐसे भी रहे, जहां आज डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. न तो कीमत में वृद्धि हुई, न ही इसमें कोई गिरावट आयी. जिन जिलों में डीजल के भाव अपरिवर्तित रहे, उसमें देवघर, धनबाद, दुमका, जमशेदपुर, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, हजारीबाग, रामगढ़ और सरायकेला-खरसावां जिले शामिल हैं. आइए, आपको बताते हैं कि आपके जिले में आज डीजल किस भाव बिका.

झारखंड के किस जिले में क्या है डीजल का भाव

शहर/जिले का नाम कीमत (रुपए में) महंगा/सस्ता (रुपए में)
बोकारो 93.20 /लीटर 0.05 (-)
चतरा 94.02 /लीटर 0.74 (+)
देवघर 92.34 /लीटर 0
धनबाद 92.69 /लीटर 0
दुमका 93.36 /लीटर 0
जमशेदपुर 92.55 /लीटर 0
गढ़वा 94.29 /लीटर 0
गिरिडीह 93.23 /लीटर 0
गोड्डा 93.05 /लीटर 0
गुमला 93.63 /लीटर 0.17 (+)
हजारीबाग 93.48 /लीटर 0
जामताड़ा 93.17 /लीटर 0.01 (+)
खूंटी 92.55 /लीटर 0.08 (-)
कोडरमा 93.72 /लीटर 0.31 (+)
लातेहार 93.85 /लीटर 0.2 (+)
लोहरदगा 93.50 /लीटर 0.12 (+)
पाकुड़ 93.45 /लीटर 0.34 (-)
पलामू 93.94 /लीटर 0.35 (-)
रामगढ़ 93.17 /लीटर 0
रांची 92.80 /लीटर 0.18 (+)
साहिबगंज 94.02 /लीटर 0.05 (+)
सरायकेला-खरसावां 92.55 /लीटर 0
सिमडेगा 93.50 /लीटर 0.11 (-)
चाईबासा 93.44 /लीटर 0.45 (-)
डीजल की कीमत प्रति लीटर, (+) दाम बढ़े, (-) कीमत में आयी गिरावट

इसे भी पढ़ें

रांची समेत झारखंड के 7 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल, एक-एक जिले का रेट यहां देखें

नगड़ी जमीन आंदोलन के 13 साल पुराने मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित 10 आरोपी बरी

नशे की वजह से होती है अपराध की शुरुआत, झारखंड को पंजाब बनने से रोकना जरूरी, बोले ग्रामीण एसपी

झारखंड में 4 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने की सतर्क रहने की अपील