EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी से मिला अनुशासन, समर्पण और देश प्रेम का नया पाठ, सीएम धामी ने किया दिल को छू लेने वाली घटना को याद


My Modi Story: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक घटना को साझा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक याद शेयर करते हुए सीएम धामी ने लिखा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली को काफी करीब से देखने का मौका मिला. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी से हर मुलाकात में उन्हें अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र प्रेम का नया पाठ सीखने को मिलता है. सीएम धामी ने इसी कड़ी में वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की एक घटना ने उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ी है.

रात में पीएम मोदी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

अपने संस्मरण में सीएम धामी ने वाराणसी का एक प्रसंग साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक देर रात एक बजे खत्म हुई थी. सभी थके हुए थे, तभी प्रधानमंत्री जी मुस्कुराते हुए बोले “अभी एक जरूरी काम बाकी है” हम सभी एक-दूसरे को देखने लगे – इतनी रात को, अब और क्या? उन्होंने सहज भाव से कहा “मेरे लोकसभा क्षेत्र में दिन में निरीक्षण करने से लोगों को असुविधा होती है. इसलिए मैं रात में ही विकास कार्य देखने निकलूंगा” और फिर रात के सन्नाटे में, जब पूरा शहर सो रहा था तब प्रधानमंत्री जी सड़कों पर थे. एक-एक परियोजना का जायजा लेते हुए, हर विवरण पर ध्यान देते हुए. सीएम धामी ने आगे लिखा समय बीता… 3 बजे… फिर 4 बज गए. तब जाकर वे अपने कक्ष में लौटे.

सुबह 9 बजे बैठक में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री धामी ने लिखा लेकिन यही कहानी का सबसे अद्भुत पल है, अगली सुबह 9 बजे, बैठक शुरू होते ही वे सामने थे – पूरी ऊर्जा, वही तेज नजर, वही अडिग एकाग्रता. मानो उन्होंने रात में नींद नहीं, बल्कि देश की सेवा से ऊर्जा पाई हो. उन्हें देखकर हम सबके मन में बस एक ही विचार उठा “यही है सच्चा नेतृत्व. सीएम धामी ने लिखा इस अनुशासन और समर्पण ने सभी के हृदय पर गहरी छाप छोड़ी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन उदाहरण है कि सच्चा नेतृत्व उपदेश देने में नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करने में है. सीएम धामी ने वाराणसी की इस घटना को आम लोगों के साथ साझा किया है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास का काम कर रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास को लेकर पीएम मोदी का विजन साफ है.