EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

33091 सीसीएलकर्मियों के बोनस पर दिल्ली में 22 सितंबर को होगी बैठक


Bonus News| कुजू (रामगढ़), धनेश्वर प्रसाद : नवरात्र शुरू होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे. हर साल दुर्गा पूजा पर 33,091 सीसीएलकर्मियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड के तहत बोनस का भुगतान किया जाता है. बोनस भुगतान पर जेबीसीसीआई -11 के स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक 22 सितंबर को होगी. बैठक नयी दिल्ली में बुलायी गयी है.

परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड पर होगी चर्चा

बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियन और प्रबंधन के बीच वर्ष 2024-25 के परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवॉर्ड यानी पीएलआर पर चर्चा होगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि पूजा से पहले कामगारों को बोनस का भुगतान कर दिया जायेगा. सीसीएलकर्मी सहित उनके परिजन बोनस पेमेंट की आस में हैं. दुर्गा पूजा से छठ तक का बजट बनाने में भी जुट गये हैं. कर्मचारियों को 22 सितंबर का इंतजार है. उन्होंने उम्मीद है कि उस दिन उनके लिए कुछ खुशखबरी आयेगी.

रामगढ़ जिले के इन क्षेत्रों में होगा बोनस का भुगतान

  • कुजू
  • रजरप्पा
  • बरका सयाल
  • अरगडा
  • चरही
  • सीडब्लूएस, बरकाकाना
  • माइंस रेस्क्यू स्टेशन
  • सेंट्रल हॉस्पिटल, नयी सराय

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोयला कर्मियों के बोनस से गुलजार होगा बाजार

कोयलाकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के कारोबारी भी बैठक के निर्णय और पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि बोनस बंटने के बाद बाजारों का कारोबार और भी गुलजार हो जाता है. तीज त्योहार के साथ ही पूजा बाजार सजने लगे हैं. धीरे-धीरे बाजारों में खरीद-बिक्री बढ़ने से एक बार फिर बाजारों की रौनक लौटने लगी है. दशहरा, धनतेरस, दिवाली, छठ जैसे पर्व आने वाले हैं.

दुकानें सजाने लगे हैं कारोबारी

त्योहार के सीजन को देखते हुए कारोबारी अपनी दुकानों को सजाने लगे हैं. दुकानों में स्टॉक बढ़ाये जा रहे हैं. जिले के इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, गहने, वस्त्र परिधान, बाइक, कार के शोरूम में पूजा बाजार की चहल-पहल बढ़ने लगी है. पर्व-त्योहारों के दौरान कई लोग भीड़ से बचने के लिए अभी से ही खरीदारी शुरू कर चुके हैं.

वर्ष 2024 में 93750 रुपए तक मिला था बोनस

कोल इंडिया में कार्यरत कामगारों को वर्ष 2007 में मात्र 6,000 रूपए बोनस के तौर पर मिले थे. हर साल बोनस में बढ़ोतरी होती रही. वर्ष 2024 में यह रकम बढ़कर 93,750 रूपए तक पहुंच गया.

Image 188
सीसीएल के कोयलाकर्मियों के बोनस में हुई वृद्धि का ऐसा रहा है ग्राफ.

कोयला मजदूरों को अब तक मिले बोनस की तालिका

वर्ष बोनस की राशि राशि में वृद्धि
2011 21000 रूपए
2012 26000 रूपए 5000 रूपए
2013 31500 रूपए 5500 रूपए
2014 40000 रूपए 8500 रूपए
2015 48500 रूपए 8500 रूपए
2016 54000 रूपए 5500 रूपए
2017 57000 रूपए 3000 रूपए
2018 60500 रूपए 3500 रूपए
2019 64700 रूपए 4200 रूपए
2020 68500 रूपए 3800 रूपए
2021 72500 रूपए 4000 रूपए
2022 76,500 रूपए 4000 रूपए
2023 85000 रूपए 8500 रूपए
2024 93750 रूपए 8750 रूपए

इसे भी पढ़ें

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री एनएल कुमार ने की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस में बदलाव की मांग

Dhanbad News : बोनस, मंईयां योजना व पेंशन के 517 करोड़ रुपये से बूम करेगा धनबाद का बाजार

Bokaro News : प्रति मिलियन टन उत्पादन के हिसाब से बोनस राशि तय करे प्रबंधन

बोनस मिलने की घोषणा से ठेका मजदूरों में खुशी की लहर