हजारीबाग मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में एके-47 और गोलियां बरामद
Hazaribagh Encounter: बरकट्ठा (हजारीबाग),रेयाज खान-हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम पांतितीरी में सोमवार की अहले सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी समेत तीन माओवादी ढेर हो गए, जबकि अभियान में शामिल कोबरा बटालियन के चार जवान घायल हो गए. झारखंड में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को उस वक्त सफलता हासिल हुई जब माओवादी पांतितीरी गांव में स्थानीय निवासी शिवराम टुडू एवं प्रेम कुमार के घर में छुपे थे. हजारीबाग पुलिस और कोबरा 209 बटालियन बरही की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. मुठभेड़ में एक करोड़ का एक जबकि दो अन्य इनामी नक्सलियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.
सर्च ऑपरेशन में हथियार और गोलियां बरामद
बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी के मेंबर और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम तथा कमेटी का मेंबर 10 लाख का इनामी वीरसेन गंझू मारा गया. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान में तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. साथ ही मौके से तीन एके-47, भारी मात्रा में गोलियां, कैश रुपए एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: हजारीबाग में एनकाउंटर, तीन बड़े नक्सली ढेर, एक पर था 1 करोड़ का इनाम
पांतितीरी गांव में कई दिनों से थे नक्सली
एक करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन (पिता-बाबूलाल सोरेन, ग्राम मंडारी, प्रखंड विष्णुगढ़, हजारीबाग) तथा 25 लाख का इनामी नक्सली रघुनाथ हेंब्रम उर्फ शिबू (पिता-बासु हेंब्रम, ग्राम जरीडीह, प्रखंड डुमरी, जिला गिरिडीह) तथा बिरसेन गंझू उर्फ खेलावन (पिता-सोमर गंझू, ग्राम बकचुंबा, प्रखंड केरेडारी, जिला हजारीबाग) का रहने वाला था. सभी नक्सलियों ने पिछले 10-15 दिनों से पांतितीरी गांव में पुलिस से बचने के लिए डेरा डाल रखा था.
मुठभेड़ में ये हुए हैं घायल
मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन के जवान अजय भौमिक, सुब्रतो विशवास और दो अन्य घायल हो गए हैं. इनमें सुब्रतो विशवास के पैर में गोली लगी है. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बरही से हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल पर बोकारो आईजी श्रुति अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, एसडीओ जोहन टुडू, डीएसपी अजीत कुमार विमल, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार समेत बगोदर, टाटीझरिया थाना की पुलिस और कोबरा बटालियन के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.