Railway News: बिहार के भागलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों और रेलवे कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा जल्द ही शुरू होने जा रही है. साथ ही मसाज, केयर कटिंग सलून और मोबाइल सहित अन्य सेवाओं की भी दुकानें खुलने जा रही है.
16 प्रकार की मेडिकल जांच की व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार सर्कुलेटिंग एरिया में एक मोबाइल फूड वैन की व्यवस्था की जाएगी. यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 16 प्रकार की मेडिकल जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए हेल्थ एटीएम की व्यवस्था की जाएगी, जिसके माध्यम से यात्री मामूली शुल्क पर जांच करवा सकेंगे. यह सुविधा देश के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर पहले से ही शुरू है.
इन स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
अब बिहार के भागलपुर, जमालपुर और मालदा के लिए रेलवे ने पत्र जारी किया है. इस कड़ी में हेयर कट सलून, मोबाइल किओस्क और फूड वैन के लिए कंपनियों का चयन जल्द ही किया जाएगा. इन प्लेटफार्म पर सैलून और वेटिंग हॉल में मसाज सेंटर खोला जाएगा और ट्रेन यात्रा के दौरान थकान को दूर करने के लिए यात्रियों को मसाज कराने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के पास मसाज सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां इलेक्ट्रिक चेयर की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए भी मामूली शुल्क देना होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कब से मिलेगी ये सुविधा?
अभी रेट और सुविधा मिलने की तारीख तय नहीं है, लेकिन प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. स्टेशन पर यात्री स्वास्थ्य से संबंधित जांच करवा सकेंगे. इसकी रिपोर्ट उन्हें मोबाइल या ई-मेल के माध्यम से 10 मिनट में मिल जाएगी. उम्मीद है कि दुर्गा पूजा के बाद यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सुगम होगी यातायात, 22 करोड़ से निखरेगी बिहार के 30 सड़कों की सूरत