EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Buxar News: संदिग्ध अवस्था में दुधारू पशुओं की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा



राजपुर

. प्रखंड के तियरा पंचायत अंतर्गत बहुआरा गांव में शनिवार की देर रात किसी जहरीले सर्प दंश से तीन भैंसों की मौत हो गई.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के दरोगा पासी प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की शाम भी अपने सभी पशुओं को चारा पानी देकर रात को सोने के लिए चले गए. परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे.तभी कहीं से पहुंचे जहरीला सर्प ने इन पशुओं को दंश कर दिया.पशुओं में कोई हलचल नहीं होने से किसी को जानकारी नहीं हुई.सुबह होते-होते तीनों की मौत हो गई. रविवार की सुबह जब किसान अपने पशुओं को चारा पानी के लिए गए तो सभी भैंस अचेत अवस्था में नीचे पड़ी हुई थी. जिनके मुंह से झाग निकला हुआ था.स्थानीय चिकित्सक से जांच के बाद पता चला कि इसकी मौत हो गयी. इस बात की चर्चा होते ही गांव के ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. भ्रमणशील पशु पदाधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वहां चिकित्सक की टीम भेज दी गई है.जांच के बाद ही पता चलेगा कि इसकी मौत कैसे हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Buxar News: संदिग्ध अवस्था में दुधारू पशुओं की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा appeared first on Prabhat Khabar.