Indian Railways News: आसनसोल-पुरुलिया मेमू को 19 सितंबर 2025 को रद्द कर दिया गया है. टाटानगर-बराभूम मेमू आद्रा तक ही चलेगी. आद्रा रेल डिविजन में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. रेलवे ने कुछ के मार्ग बदले हैं. आप भी ट्रेन से सफर करनेवाले हैं तो सावधान हो जाएं. आपकी ट्रेन भी तो कैंसिल नहीं हो गयी है या शार्ट टर्मिनेट कर दी गयी है.