Airport in Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के पताही हवाई अड्डा का टेंडर एक सप्ताह के अंदर होगा और इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने कहा है कि पताही हवाई अड्डे का विकास एनडीए सरकार की प्राथमिकता में है.
रफ्तार पर बिहार: सम्राट चौधरी
बिहार अब तेज रफ्तार पकड़ चुका है. एनडीए सरकार बिहार को समृद्ध बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है. यह बदला हुआ बिहार है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर भी अब रफ्तार पकड़ चुका है. बिजनेसमैन भी बिहार आते हैं तो इंडस्ट्री लगाने की उनकी पहली पसंद मुजफ्फरपुर है.
उड़ेंगे 19 सीटर विमान
बता दें कि बहुप्रतिक्षित पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू होने की संभावनाएं तेज हो गई है. इस हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान उड़ाने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर सर्वे का काम भी किया जा चुका है. इस कड़ी में दिल्ली और पटना से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने पताही हवाई अड्डा पहुंचकर इसका निरीक्षण किया था.
101 एकड़ जमीन पर है अवस्थित
मिली जानकारी के अनुसार अभी 101 एकड़ भूमि पर यह अवस्थित है. यहां से छोटी विमान सेवा शुरू करने के लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके परिसर का जीर्णाद्धार किया जाएगा. जिसके तहत चहारदीवारी की मरम्मत की जाएगी. इसके लिए कुल 25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छोटी विमान के लिए पर्याप्त रनवे की लंबाई
निरीक्षण करने पहुंची टीम ने बताया था कि हवाई अड्डा के आसपास के बिल्डिंग से कितने मीटर की ऊंचाई से उड़ान भरा जाएगा, इसके लिए भी तकनीकी रूप से टीम काम कर रही है. वहीं, रनवे की लंबाई वर्तमान में 13 सौ मीटर है. जो कि छोटी विमान उड़ाने के लिए पर्याप्त है. इसकी मरम्मत कर इसे विमान टेकऑफ करने के लायक बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा फोरलेन सड़क, नए सिरे से होगा जमीन अधिग्रहण