EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेलवाटीकर चौक पर शराब दुकान खुलने का विरोध



मेदिनीनगर. शहर के बेलवाटिका चौक पर खुलने वाला शराब दुकान के खिलाफ अब महिलाएं खुलकर सामने आ गयी हैं. इस इलाके की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पलामू उत्पाद अधीक्षक व उप विकास आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिलाओं ने बताया कि बेलवाटिका चौक रिहाइशी इलाका है. शराब दुकान खुलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. किसी भी कीमत पर शराब दुकान नही चलने देंगे. शराब दुकान खुलने से असामाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लग रहा है. लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है. महिलाओं ने बताया कि दुर्गा पूजा का त्योहार नजदीक है. ऐसे में नवयुवक संघ बेलवाटिका के पंडाल के ठीक सामने शराब दुकान चलना हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ है. चौक के पास ही स्कूल बसों का स्टॉपेज, मंदिर, कई नर्सिंग होम, पवित्र कल्पतरू जैसे कई संस्थान है.ऐसी जगह शराब दुकान का खुलना अत्यंत ही दुखद है, जबकि इस दुकान का आवंटन स्टेशन रोड के लिया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post बेलवाटीकर चौक पर शराब दुकान खुलने का विरोध appeared first on Prabhat Khabar.