EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बूथ अध्यक्ष, सचिवों व कार्यकर्ताओं से की क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने की अपील


विस चुनाव की तैयारी को लेकर रजौन में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

बांका/रजौन. आगामी बिहार विस चुनाव को लेकर एनडीए ने बूथ स्तर तक अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को रजौन प्रखंड स्थित मकरौंधा दुर्गा मंदिर मैदान परिसर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर संगठन को और मजबूत बनाने का बिगुल फूंक दिया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में धोरैया विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के अध्यक्षों के अलावे सचिव सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सचिवों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश व जिले से आये पार्टी के वरीय पदाधिकारियों ने कई टिप्स दिये और आगामी चुनाव के लिए अभी से अपनी सक्रियता बढ़ा देने की अपील भी की.

चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू करना है : रामनाथ ठाकुर

सम्मेलन में मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा, बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुशवाहा, युवा रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, हम के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी के अलावा धोरैया के पूर्व जेडीयू विधायक मनीष कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा ने किया, जबकि मंच का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी विस चुनाव के लिए हम सब को अभी से ही तैयारी शुरू कर देना है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजरे चारों ओर रहती है, जिसका जीता जागता उदाहरण हर क्षेत्र में दिख रहा है. उन्होंने कहा कि फिर से जंगल राज नहीं लाने देना है. भवन निर्माण मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए फिर से नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

वहीं बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जंगल राज नहीं आने देना है. इसके लिए हम आप सबों की जिम्मेदारी बनती है. वहीं बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सोच और कल्पना बिहार के विकास के लिए एक मात्र विकल्प है. पूर्व विधायक मनीष कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकास की नयी गाथा लिख रहा है. कार्यकर्ताओं के त्याग व मेहनत के बल पर बिहार विधानसभा चुनाव में भी नीतीश सरकार की उपलब्धियां फिर रंग लायेगी. वहीं जदयू के जिला सचिव सह भावी प्रत्याशी मोती दास ने अपने संबोधन में कहा कि धोरैया विधानसभा में एससी-एसटी की जनसंख्या 90 हजार है, जिनमें 80 हजार रविदास की संख्या है. आगामी विधानसभा चुनाव में रविदास समुदाय के वोटों पर प्रत्शाियों की जीत-हार का फैसला निर्भर करेगा. सभी एकजुट होकर सीएम तीनीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. कार्यक्रम में सांसद शंभू शरण पटेल, अमर कुशवाहा, हिमांशु पटेल, विधायक प्रफुल्ल माझी, शंभू शरण आदि ने संबोधित किया.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम में हम के जिलाध्यक्ष बेबी यादव, जदयू के जिला संगठन प्रभारी संजय राम, जदयू जिला अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, भाजपा के जिला प्रभारी प्रणय कुमार, लोजपा प्रदेश महासचिव दीपक पासवान, जेडीयू धोरैया विधानसभा संगठन प्रभारी भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार, रजौन दक्षिणी भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी, जेडीयू धोरैया प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, लोजपा प्रदेश सचिव नीरज पासवान लोजपा प्रखंड अध्यक्ष साजन मंडल, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह उर्फ मुकेश सिंह, भाजपा विधानसभा प्रभारी बम शंकर साह, जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष निर्मल सिंह छात्र जदयू जिला अध्यक्ष सीटू सिंह राज बब्बर, विधानसभा मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी, जिला परिषद मुकेश कुमार सिंह, बासुकीनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है