Bihar News: बिहार के अररिया जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन्होंने होमगार्ड जवान सुरेश प्रसाद यादव के बैंक खाते से मोबाइल सिम की चोरी कर करीब एक लाख 28 हजार पांच सौ रुपये की अवैध निकासी की. इस घटना के बाद पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत से शुरू हुई जांच
होमगार्ड जवान सुरेश प्रसाद यादव ने आवेदन में बताया कि 19 अगस्त से 30 अगस्त के बीच उनके खाते से अवैध रूप से रकम निकाली गई. इसके बाद साइबर थाना अध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और एक टीम गठित की.
पहले आरोपी से खुला राज
जांच के दौरान पता चला कि रकम आरएस थाना क्षेत्र की एक महिला के खाते में ट्रांसफर की गई थी. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति मो. आशिक ने यह रुपये डाले थे. पुलिस ने मो. आशिक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया, जिसके बाद छापेमारी कर चित्रगुप्त नगर निवासी अभिराज उर्फ मोजिम और बैरगाछी के मो. तौसिफ को पकड़ा गया.
साइबर ठगी का तरीका
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये ठग फर्जी अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी करते थे. पहले सिम कार्ड बदलकर खाताधारक की जानकारी हासिल की जाती थी, फिर रकम फर्जी खातों में डालकर उसे तुरंत निकाल लिया जाता था.
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो मोबाइल फोन और एक बैंक पासबुक बरामद की गई है. तीनों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में साइबर थाना की टीम समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
Also Read: गांववालों….गांववालों! दरभंगा की लड़की बनी शोले की वीरू, प्रेमी के लिए चढ़ी बिजली के टावर पर