Bihar: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग उन संविदा कर्मियों को खुशखबरी दी है जिनकी सेवा विशेष सर्वेक्षण कार्यों के दौरान समाप्त कर दी गई थी. अब विभाग ने साफ कर दिया है कि ऐसे सभी कर्मचारी अपने बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ अपील कर सकते हैं.
अपील करने की प्रक्रिया
अपील करने की प्रक्रिया भी काफी सरल रखी गई है. कोई भी संविदा कर्मी कार्यालय समय में विभाग के कार्यालय आकर अपना आवेदन जमा कर सकता है. अगर वे व्यक्तिगत रूप से नहीं आ सकते, तो अपनी ईमेल आईडी से विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर भी अपील भेज सकते हैं. यानी अपील करने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं. पहला सीधे कार्यालय में जाकर और दूसरा ऑनलाइन मेल के माध्यम से.
अब तक कितना आवेदन मिला
विभाग को अभी तक 100 से ज्यादा संविदा कर्मियों से आवेदन मिल चुके हैं. इनमें वे लोग शामिल हैं जो सेवा से हटा दिए गए थे और अब अपनी वापसी की मांग कर रहे हैं. विभाग ने यह भी बताया है कि अन्य बर्खास्त संविदा कर्मियों को भी इस प्रक्रिया की जानकारी अलग-अलग माध्यमों से दी जा रही है ताकि वे भी समय रहते अपना आवेदन दे सकें.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विभाग ने दिलाया भरोसा, तुरंत होगी कार्रवाई
विभाग ने भरोसा दिलाया है कि जो भी आवेदन मिलेंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इससे कर्मचारियों को जल्दी राहत मिल सकेगी और उनकी समस्याओं का समाधान होगा. सरकार के इस कदम से उन संविदा कर्मियों को राहत मिलेगी जिन्हें राजस्व महा अभियान शुरू होने के समय हड़ताल पर जाने की वजह से सेवा से हटा दिया गया था. इनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक वर्ग के कर्मचारी शामिल हैं.
सरकार के इस डिसीजन न केवल कर्मचारियों को रोजगार वापस पाने का अवसर मिलेगा बल्कि विभाग के कामकाज में भी तेजी आएगी. संविदा कर्मियों की वापसी से राजस्व महा अभियान और विशेष सर्वेक्षण कार्यों में तेजी आएगी. इससे आम लोगों को भी फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट