Bihar Ka Mausam: बिहार के कुछ जिलों में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. रुक-रुककर बारिश का दौर कई जिलों में जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने 13 सितंबर को बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. शनिवार को पूर्णिया, भागलपुर, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सुपौल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही किशनगंज में भयंकर बारिश की चेतावनी है.
18 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो, 13 सितंबर को 6 जिलों के अलावा बाकी के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके बाद रविवार को तो पूरे बिहार में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं. यह सिलसिला 18 सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. 14, 16, 17 और 18 सितंबर को तो पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कई जिलों में मंडराया बाढ़ का खतरा
दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ का खतरा फिर कई जिलों में मंडराने लगा है. बिहार के साथ-साथ आस-पास के राज्यों में हो रही बारिश के कारण गंगा के साथ-साथ कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. बेगूसराय जिले में गंगा नदी का पानी रोड पर बह रहा है. इसके साथ ही नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के कारण कमला नदी भी रौद्र रूप में है.
पटना में मौसम का हाल
पटना में मौसम की बात करें तो, कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं जबकि कई हिस्सों में धूप खिली है. हालांकि, कुछ हिस्सों में हुई रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई.
24 घंटों में बिहार का मौसम
इस साथ ही पिछले 24 घंटों में बिहार के मौसम की बात करें तो, गुरुवार को कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में सबसे अधिक 156.8 मिलीमीटर बारिश हुई. बिहार के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. पटना का अधिकतम तापमान 29.4 जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read: Bihar News: बिहार में यहां फैल रही लंपी स्किन डिजीज, पशुपालकों के बीच दहशत का माहौल