EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, 14 तक गरज के साथ वर्षा संभव, 15 को 9 जिलों में येलो अलर्ट


Jharkhand Weather: एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है. इससे कमजोर हुआ मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. इससे राज्य के कई अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को बारिश हुई. गुरुवार को गोड्डा में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश हुई. वहीं राजधानी रांची के कई इलाकों में 56.8 मिमी बारिश हुई. रांची के सीमित इलाकों में 2 दिनों में 112.8 मिमी बारिश हुई है. जमशेदपुर में 26 मिलीमीटर और बोकारो में 13 मिलीमीटर बारिश हुई.

Jharkhand Weather: 14 सितंबर तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 12 से 14 सितंबर 2025 को मेघ गर्जन व तेज हवा का झोंका चलने और कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 15 सितंबर को राज्य के 9 जिलों में खासकर बोकारो, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान

राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. किसी-किसी इलाके में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इधर, बारिश होने से कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आयी है. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें पिछले 24 घंटे में 1.2 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, बोकारो समेत प्रमुख जिलों का तापमान

इसी प्रकार, जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें 24 घंटे में 0.8 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जिसमें 24 घंटे में 1.0 डिग्री सेल्सियस की कमी, बोकारो का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां के उच्चतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी. गोड्डा का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें

रांची में मूसलाधार बारिश, खूंटी, धनबाद समेत 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

हिमालय से झारखंड होते हुए आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा ट्रफ, जानें कैसा रहेगा 12 सितंबर का मौसम