Bihar News: बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में NTPC परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी और गुस्से का माहौल फैल गया.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
मृतक छात्र की पहचान समस्तीपुर जिले के मौजी गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है. वह परीक्षा समाप्त कर पटना से अपने गांव लौट रहा था. चकसिकंदर पहुंचते ही अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर चोट लगने से अजीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग उग्र हो उठे. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों ने लोगों की जान मुश्किल में डाल दी है.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
परिवार में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही अजीत कुमार के घर कोहराम मच गया. समस्तीपुर से पहुंचे परिजन सदर अस्पताल में रो-रोकर बेहाल हो गए. गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों का कहना है कि पढ़ाई में मेहनती अजीत का इस तरह असमय चला जाना बेहद दुखद है.
Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल