EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रांची में प्रभात खबर के ‘स्वस्थ झारखंड’ कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने रिम्स डायरेक्टर से पूछे सवाल


Swastha Jharkhand Conclave: प्रभात खबर ने गुरुवार को ‘स्वस्थ झारखंड’ कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसमें विशेषज्ञों ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की. कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और स्वास्थ्य अपर सचिव अजय कुमार सिंह रेडिशन ब्लू पहुंचे. इस हेल्थ कॉन्क्लेव में रांची के कई प्रमुख डॉक्टर्स शामिल हुए. इस दौरान राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने पर चर्चा हुई.

स्वास्थ्य व्यवस्था का उचित विकास नहीं हो पाया – वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया. अलग झारखंड बनाने का उद्देश्य यही था कि झारखंड में व्यवस्था अच्छी हो सके, लेकिन एकीकृत बिहार वाले अस्पताल को ही झारखंड का रिम्स बना दिया गया.

स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल – किशोर

राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था आज पूरी तरह बदहाल है. बिहार से अलग होने के 25 सालों बाद आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स-2 बनाने का निर्णय लिया, ये बहुत बड़ी बात है. इस दौरान राधा कृष्ण किशोर ने रिम्स डायरेक्टर से अस्पताल के बदहाल हालात पर सवाल किये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वास्थ्य सचिव बोले- बेहतर लाइफस्टाइल बीमारियों से रखेगा दूर

वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि झारखंड में लोगों को ये पता होना चाहिए कि एक अच्छी लाइफस्टाइल ही लोगों को कई बीमारियों से दूर रख सकती है. अगर आप खुद से अच्छा खाना खा रहे हैं, तो आप खुद ही कई बीमारियों से दूर हो चुके हैं.

3 सत्रों में आयोजित हुआ कॉन्क्लेव

कॉन्क्लेव के दौरान कुल 3 सत्रों में स्वास्थ्य के अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई. पहले सेशन में जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली और उसमें सुधार पर चर्चा हुई, तो दूसरे सत्र में प्राइवेट अस्पतालों की व्यवस्था पर चर्चा हुई.

कॉन्क्लेव में ये लोग भी रहे मौजूद

तीसरे सत्र के कार्यक्रम में मंच पर प्रभात खबर के चीफ एडीटर आशुतोष दत्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, सीएफओ आलोक पोद्दार और झारखंड के स्टेट हेड विजय पाठक भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

Ranchi news : झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत आगे ले जायेंगे : डॉ इरफान

झारखंड को मिले 91 नए CHO, MRI और सीटी स्कैन मशीन को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा

झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना मेरा एकमात्र लक्ष्य- मंत्री इरफान अंसारी

ऑनलाइन भी मिलेगी विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह, सरकार की इस योजना को मिली प्रशासनिक स्वीकृति