Durga Puja 2025: दुर्गा पूजा और दशहरा के मौके पर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की है. डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहार के दौरान लोगों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. बैठक में अधिकारियों से कहा गया कि दुर्गा पूजा, दशहरा मेला, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जैसे कार्यक्रम केवल प्रशासन की अनुमति से ही किए जाएं. पूजा पंडाल और जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. पंडाल बनाने वाले आयोजकों को आपदा प्रबंधन विभाग के नियमों का पालन करना होगा. पंडालों के पास सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था अनिवार्य होगी. अग्निशमन उपकरण भी रखना जरूरी है. अस्थायी बिजली कनेक्शन की सही व्यवस्था होनी चाहिए. भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएं. आपत्तिजनक नारे, चित्र और स्लोगन पर पूरी तरह रोक होगी. इमरजेंसी स्थिति में मदद के लिए “क्विक रिस्पांस टीम” (क्यूआरटी) सक्रिय रहेगी, जो किसी भी घटना पर तुरंत स्थिति को संभालेगी.
डीजे बजाने पर लगी रोक
मूर्ति विसर्जन किसी भी बहते पानी में नहीं होगा, बल्कि अस्थायी तालाब में ही किया जाएगा. आतिशबाजी और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन का मुख्य उद्देश्य भीड़ को व्यवस्थित रखना, यातायात को सुचारू बनाना और विधि-व्यवस्था बनाए रखना है. सभी अधिकारी सतर्क रहकर काम करेंगे और सूचना तंत्र मजबूत किया जाएगा.
बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद
रावण वध कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान को चार भागों में बांटा जाएगा. हर हिस्से में दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि भीड़ नियंत्रित रहे. डीएम और एसएसपी ने कहा कि त्योहार के समय संवेदनशील जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और एसडीओ व एसडीपीओ समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्था पर नज़र रखें. इस तरह प्रशासन ने त्योहार के दौरान हर स्थिति का सामना करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर ली है.
क्विक रिस्पांस टीम रहेगी तैनात
त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को तैयार रखा जाएगा. यह टीम हमेशा सतर्क रहेगी और लगातार गश्त करेगी. अगर कहीं भी कोई समस्या, दुर्घटना या आपात स्थिति होती है, तो यह टीम मिनटों में मौके पर पहुंचकर हालात को संभालेगी. इससे त्योहार के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सकेगी. प्रशासन ने इस टीम को विशेष रूप से सक्रिय रखने का निर्देश दिया है.
Also Read: अब बिहार के किसानों को ऑनलाइन मिलेगी हर जानकारी, इस एप के जरिए दर्ज करा सकेंगे शिकायत