EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सीएनटी एक्ट का हो रहे उल्लंघन पर हुई चर्चा


सिमडेगा. संयुक्त आदिवासी मोर्चा सिमडेगा के तत्वाधान में ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपानी में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता ग्राम प्रधान मंजर प्रधान व संचालन पंख्रासियुस सोरेंग ने की. बैठक में सिमडेगा जिले में सीएनटी एक्ट उल्लंघन करते हुए आदिवासी जमीन की गैर आदिवासियों के नाम पर गैरकानूनी ढंग से हस्तांतरण का विरोध किया गया. पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के प्रावधानों को गांव में अक्षरशः पालन करने के विषय पर चर्चा की गयी. पेसा कानून को लागू कर आदिवासी अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में पेसा कानून पर विचार-विमर्श करने की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि आदिवासी जनता को जमीन दलालों द्वारा डरा-धमका कर व ठग कर उनकी जमीन को लूटने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है. इसके लिए गांव से लेकर जिला एवं राज्य स्तर पर आंदोलन करने की जरूरत पर बल दिया गया. बैठक में प्यारा मुंडू, बसंत कुमार लोंगा, अनूप लकड़ा, नील जस्टिन बेक, धोनो कच्छप, प्रदीप टोप्पो, रजनी बागे, ग्रेगोरी बिलुंग, रिखी प्रधान, संजय टोपनो, रेखा देवी, सुषमा सोरेंग आदि उपस्थित थे.

सनोज कुमार को मिला पुलिस मैन ऑफ द वीक का पुरस्कार

सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने और उनके मनोबल को बढाने के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार शुरू किया गया है. इसके तहत बुधवार को यातायात सिमडेगा में प्रतिनियुक्त सअनि सनोज कुमार दास को सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में उनके उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य परायणता एवं सकारात्मक सोच के लिए पुलिस मैन ऑफ द वीक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है