सिमडेगा. नगर भवन में जिला केसरवानी वैश्य समाज के तत्वावधान में व जिलाध्यक्ष अनूप केसरी की अध्यक्षता में सप्त महर्षि कश्यप मुनि की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया. कश्यप मुनि की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व आरती के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. वक्ताओं ने कश्यप मुनि के जीवन पर प्रकाश डालाते हुए बताया गया कि कश्यप मुनि सृष्टि के सृजक थे. यह सप्त ऋषियों में से एक हैं, जो ब्रह्मा के मानस पुत्र मरीचि के पुत्र थे. उन्हीं की पत्नियों द्वारा दानव, मनुष्य, पशु, पक्षी, सर्प आदि की उत्पत्ति हुई. कश्यप मुनि अपनी तपस्या, ज्ञान व निर्भीकता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ही धर्म का पक्ष लिया. उनके नाम पर ही कश्मीर क्षेत्र का नाम कश्यप मेरू से कश्यप पड़ा था. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. महिलाओं ने भी भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर समाज की तरफ से एक ब्लड डोनर ग्रुप का निर्माण किया गया, जो जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करायेंगे. संचालन प्रदीप केसरी ने किया. कार्यक्रम में संरक्षक उमा चरण केसरी, नंद किशोर केसरी, परशुराम केसरी, नागेश्वर प्रसाद केसरी, राजकुमार केसरी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुरारी केसरी, मनीष केसरी, सचिन, संदीप केसरी, कोषाध्यक्ष राजू केसरी, अमित केसरी, धनंजय केसरी, अमित केसरी, अवधेश केसरी, अमित केसरी, बबलू केसरी, कैलाश प्रसाद, शिव केसरी, राजेश केसरी, मनोज केसरी, सुमित केसरी, अमित केसरी आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है