EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब अपराधियों की खैर नहीं! बिहार पुलिस में जल्द शामिल होंगे ये 30 मेहमान, हैदराबाद से मिली है ट्रेनिंग


Bihar Police: बिहार पुलिस के डॉग स्क्वॉड में जल्द ही 30 नए ट्रेंड डॉग्स शामिल होने जा रहे हैं. इन सभी को हैदराबाद के मोइनाबाद स्थित इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी (IITA) में विशेष ट्रेनिंग दिया जा रहा है. एडीजी (CID) पारसनाथ ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि अगले दो से तीन महीने में ये डॉग्स राज्य के पुलिस बेड़े का हिस्सा बन जाएंगे.

मौजूदा संख्या और नई योजना

फिलहाल डॉग स्क्वॉड में 67 डॉग्स तैनात हैं. नए 30 डॉग्स के जुड़ने के बाद यह संख्या 97 हो जाएगी. ADG ने बताया कि स्वीकृत पदों की संख्या 200 है, लेकिन अभी आधे से भी कम श्वान कार्यरत हैं. इस कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त 50 डॉग्स खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें पंजाब स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स से लाया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद ये भी स्क्वॉड का हिस्सा बन जाएंगे और संख्या बढ़कर 147 हो जाएगी.

किस काम में आते हैं डॉग्स

पुलिस स्क्वॉड में शामिल श्वानों को अलग-अलग विशेषताओं के लिए प्रशिक्षित किया गया है. वर्तमान में 19 विस्फोटक पहचानने वाले, 21 ट्रैकर, 21 शराब पकड़ने वाले और 6 मादक पदार्थों की जांच में डॉग्स तैनात हैं. इनमें 55 लेब्राडोर, 2 गोल्डन रिट्रीवर, 6 बेल्जियन मेलिनोईस और 4 जर्मन शेफर्ड शामिल हैं.

अपराध और सुरक्षा में बढ़ा योगदान

ये डॉग्स न केवल अपराध अनुसंधान और मादक पदार्थों की खोज में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि VVIP कार्यक्रमों की सुरक्षा जांच में भी सक्रिय रहते हैं. हाल के दिनों में अवैध शराब पकड़ने में इनका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. डॉग्स की बढ़ती जरूरत को देखते हुए विभाग लगातार उनकी संख्या और ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रहा है.

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी

प्रेस वार्ता में IG (CID) दलजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि डॉग स्क्वॉड की मजबूती से पुलिस की जांच और सुरक्षा प्रणाली और अधिक प्रभावी होगी.

Also Read: आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो हो जाए सावधान! बिहार में महिला रोजगार योजना पर साइबर ठगों की नजर