EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बांसघाट से सीधे जेपी गंगा पथ तक सफर आसान, 600 मीटर फोरलेन सड़क बनेगी


Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 अगस्त 2025 को बांसघाट कनेक्टिविटी सड़क का शिलान्यास किया था. इस परियोजना के तहत बांसघाट से जेपी गंगा पथ तक 600 मीटर लंबी और फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. 52.28 करोड़ की लागत से बनने वाली यह सड़क फरवरी 2027 तक तैयार हो जाएगी.

निर्माण एजेंसी ने ऐसा डिजाइन तैयार किया है, जिससे लोग यूटर्न लेकर आसानी से जेपी गंगा पथ पर जा और आ सकेंगे.

बांसघाट से होगा नया यूटर्न

नये डिजाइन के मुताबिक, बांसघाट के पास बायें फ्लैंक से वाहन यूटर्न लेकर दायें फ्लैंक में आकर जेपी गंगा पथ की ओर जाएंगे. इसी तरह, जेपी गंगा पथ की ओर से लौटने वाले वाहन बांसघाट से थोड़ी दूरी आगे जाकर दायें फ्लैंक से होते हुए मंदिरी नाले पर बन रही सड़क से जुड़ जाएंगे. सड़क निर्माण एजेंसी ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि यातायात सुगम हो और जाम की समस्या न हो.

90 मीटर का पुल बनेगा गंगा चैनल पर

सड़क निर्माण का काम अगले महीने से शुरू होने वाला है. फिलहाल गंगा का जलस्तर ऊंचा है, लेकिन पानी घटते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. परियोजना के तहत जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए गए गंगा चैनल में पाया डालकर 90 मीटर लंबा पुल तैयार किया जाएगा. यह पुल एलसीटी घाट की तरह ही बांसघाट से जेपी गंगा पथ को जोड़ेगा.

बेली रोड से गंगा पथ तक आसान सफर

इस सड़क के बन जाने के बाद बेली रोड से जेपी गंगा पथ तक पहुंचना आसान हो जाएगा. लोग आयकर गोलंबर से होते हुए मंदिरी नाले की नई सड़क पकड़कर सीधे बांसघाट और वहां से जेपी गंगा पथ तक पहुंच सकेंगे. इसके अलावा, पीएमसीएच, गायघाट, कंगन घाट और दीदारगंज जैसे इलाकों तक भी पहुंचने में सुविधा होगी.

मंदिरी नाले पर सड़क निर्माण अंतिम चरण में

आयकर गोलंबर से बांसघाट तक बन रही सड़क का काम अब अंतिम चरण में है. मंगलवार को आयकर गोलंबर के पास ढलाई का काम पूरा किया गया. इस सड़क के तैयार होने पर लोग सीधे गांधी मैदान और जेपी गंगा पथ तक आसानी से पहुंच पाएंगे.

यह सड़क कुल 1289 मीटर लंबी है और 86.98 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. खास बात यह है कि सड़क को नाले के ऊपर बनाया जा रहा है. इसके नीचे ट्विन बैरल आरसीसी बॉक्स ड्रेन की व्यवस्था होगी, ताकि नाले की सफाई बिना सड़क को नुकसान पहुंचाए आसानी से हो सके. साथ ही, सड़क पर सर्विस ड्रेन और डिवाइडर का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है.

2027 तक पूरी होगी परियोजना

बांसघाट से जेपी गंगा पथ को जोड़ने वाली यह सड़क 52.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगी. फरवरी 2027 तक इसके पूरा होने का लक्ष्य है. निर्माण कार्य का जिम्मा बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधीन मेसर्स वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है.

Also Read: Patna Metro: पटना मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक सेवा, 20 मिनट में पूरा होगा एक फेरा