EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में बारिश और ठनका से डबल खतरा, 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी


Bihar Weather Today: बुधवार से पूरे बिहार का मौसम अचानक करवट ले चुका है. खगड़िया, भागलपुर, जमुई समेत 24 जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पूरे प्रदेश के 38 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ किया है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह सिस्टम अगले 3–4 दिन तक सक्रिय रहेगा. इस दौरान कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

ठनका का खतरा, अब तक 228 लोगों की मौत

बारिश से राहत जरूर मिल रही है लेकिन ठनका का खतरा लगातार जान ले रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 228 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो चुकी है. सबसे ज्यादा शिकार किसान, मजदूर और मवेशी चराने वाले लोग बने हैं. मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े होने या खेतों में काम करने से बचना चाहिए और तुरंत पक्के मकान की शरण लेनी चाहिए.

24 जिलों में भारी बारिश की संभावना

आज यानी बुधवार को खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और उत्तर बिहार के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया और किशनगंज में हालात और गंभीर हो सकते हैं. वहीं, पटना और गया समेत दक्षिण बिहार के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

पिछले 24 घंटे में कटिहार, बेतिया, बेगूसराय और रक्सौल में तेज बारिश दर्ज की गई. अररिया और पूर्णिया में सबसे ज्यादा पानी गिरा. खगड़िया में बिजली गिरने से एक महिला की मौत की भी खबर सामने आई है.

पटना में मिलेगी उमस से राहत

राजधानी पटना में मंगलवार को सुबह हल्की धुंध और बारिश दर्ज की गई. हालांकि दिनभर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान रखा. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले 48 घंटे तक पटना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है, जिससे उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. फिलहाल 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना प्रदेश का सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया.

सितंबर के मध्य तक सक्रिय रहेगा मॉनसून

आईएमडी का अनुमान है कि मानसून का यह असर 17 सितंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि, पटना में इसका असर अपेक्षाकृत कम होगा. अच्छी बारिश के बावजूद प्रदेश में अभी भी 32 फीसदी बारिश की कमी बनी हुई है. कई जिलों में तो यह कमी 60 फीसदी से भी अधिक है.

बिहार में फिलहाल मौसम राहत और खतरे दोनों साथ लेकर आया है. जहां बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं ठनका और तेज हवा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आने वाले कुछ दिन और सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि मानसून फिलहाल सुपर एक्टिव मोड में है.

Also Read: Vice President Election Result: सीपी राधाकृष्णन होंगे देश के नये उपराष्ट्रपति, चुनाव में सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया