बर्नपुर.
वार्ड 56 की पार्षद श्रावणी विश्वास ने सांताडंगाल छाइगादा में शुरू हुए हाइ ड्रेन निर्माण कार्य का मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से निर्माण कार्य को बेहतर बनाने के सुझाव भी मांगे. हाइ ड्रेन का निर्माण कार्य शुरू होने से इलाके में दशकों पुरानी जलजमाव की समस्या से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिलने की उम्मीद है. हाइड्रेन बन जाने से यहां की निकासी दुरुस्त होगी और जलजमाव की नौबत नहीं आयेगी.मेयर से आग्रह के बाद मिली स्वीकृति
स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या को देखते हुए पार्षद श्रावणी विश्वास ने मेयर विधान उपाध्याय से आग्रह किया था. इसके बाद ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ शिविर के तहत हर बूथ के लिए 10 लाख रुपये आवंटित किए गए. इसी राशि से इस इलाके में हाई ड्रेन निर्माण का कार्य शुरू हुआ है.
जलजमाव से राहत की उम्मीद
पार्षद श्रावणी विश्वास ने बताया कि हल्की बारिश में नाली का पानी घरों में घुस जाता था और भारी बारिश में दर्जनों घरों में घुटनों तक पानी भर जाता था. दशकों पुरानी इस समस्या को दूर करने के लिए एक माह में हाई ड्रेन निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है. हाइ ड्रेन निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जतायी और पार्षद श्रावणी विश्वास के प्रयासों की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बर्नपुर में बनने लगा हाइड्रेन, दुरूस्त होगी निकासी, नहीं होगा जलजमाव appeared first on Prabhat Khabar.