EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रेलवे ट्रैक उड़ाने में फरार दो नक्सली को एसटीएफ ने पारू से दबोचा



– मनी छपरा के पास 24 मार्च 2014 को माइंस बिछाकर उड़ा दी थी रेल पटरी- एसटीएफ ने दोनों नक्सलियों से पूछताछ के बाद चकिया पुलिस को सौंपा संवाददाता, मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण जिला के मनी छपरा में रेलवे ट्रैक उड़ाने के केस में 11 साल से फरार चल रहे दो कुख्यात नक्सली को बिहार एसटीएफ ने पारू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पारू थाना क्षेत्र के चतुरपट्टी गांव के निवासी वीरू कुमार उर्फ गुड्डू राम और राजधारी राम के रूप में हुई है. इन नक्सलियों ने 2014 में चकिया के पास रेलवे पटरी को माइंस बिछाकर उड़ा दिया था. पूछताछ के बाद दोनों को मोतिहारी जेल भेज दिया गया है. यह गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर की. एसटीएफ को खबर मिली थी कि दोनों नक्सली पारू थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उन्हें धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मनी छपरा में रेलवे पटरी पर माइंस और केन बम लगाकर उड़ाने के मामले में आरोपी हैं.जानकारी हो कि, 24 मार्च 2014 को मोतिहारी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर मनी छपरा गांव के पास नक्सलियों ने माइंस बिछाकर रेलवे पटरी को उड़ा दिया था. गनीमत रही कि उस समय कोई भी सवारी ट्रेन वहां से नहीं गुजर रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया और जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना को लेकर चकिया थाने में एक दर्जन नामजद नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि उन्हें बारूदी सुरंग बिछाने और केन बम लगाने का प्रशिक्षण झारखंड के चतरा-पलामू में मिला था. गिरफ्तार वीरू कुमार उर्फ गुड्डू राम पर मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में हत्या समेत छह मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरे नक्सली राजधारी राम पर मुजफ्फरपुर के देवरिया और मोतिहारी के चकिया थाने में हत्या सहित दो मामले दर्ज हैं. चकिया थानेदार प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post रेलवे ट्रैक उड़ाने में फरार दो नक्सली को एसटीएफ ने पारू से दबोचा appeared first on Prabhat Khabar.