शिबू सोरेन के विचारों से भटक चुकी है हेमंत सोरेन सरकार, आजसू पार्टी के मिलन समारोह में बोले सुदेश महतो
AJSU Party: रांची-आजसू पार्टी का मिलन समारोह कांके प्रखंड के पिठौरिया में हुआ. इसकी अध्यक्षता कांके प्रखंड अध्यक्ष अमन शाहदेव ने की. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू प्रमुख सुदेश महतो उपस्थित थे. उनके समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा. मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन के मूल में जल, जंगल और जमीन की रक्षा का सवाल था. दिवंगत शिबू सोरेन ने भी इसके लिए आवाज उठायी थी, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार गुरुजी के विचारों से भटक चुकी है. किसानों और विस्थापितों पर आंसू गैस और लाठी चलाई जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. किसानों और विस्थापितों के अधिकारों को लेकर आजसू पार्टी संघर्ष तेज करेगी.
कुचली जा रही किसानों और विस्थापितों की आवाज-सुदेश महतो
आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में किसानों और विस्थापितों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. किसानों की जमीन छीनी जा रही है. उन्हें छला जा रहा है. झारखंड के 25 वर्षों की यात्रा का मूल्यांकन करना बेहद आवश्यक है. राज्य केवल भौगोलिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि वैचारिक दृष्टिकोण से भी बना है. झारखंड का निर्माण गांव और किसान की सोच से हुआ है, लेकिन आज गांव और किसान के विचार सत्ता के केंद्र में नहीं हैं. राजनीति केवल किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज और व्यवस्था को प्रभावित करती है. इसलिए जरूरत है ऐसी राजनीति की जो विचारधारा पर आधारित हो और हर प्रदेशवासी के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करे. वर्तमान समय में वैचारिक राजनीति का अभाव दिख रहा है. आजसू पार्टी वैचारिक मिलन और संगठनात्मक मजबूती के माध्यम से एक सशक्त जनशक्ति तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: झारखंड को मिले 91 नए CHO, MRI और सीटी स्कैन मशीन को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा
समारोह को इन्होंने भी किया संबोधित
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, दीपक महतो, संजय मेहता, केंद्रीय सचिव बसंत महतो, नईम अंसारी, रूपलाल महतो, डॉ मीना देवी, जिलाध्यक्ष संजय महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हकीम अंसारी, वीरेंद्र तिवारी, एतवा उरांव, संजीव महतो, मोजीबुल रहमान, सूरज मिश्रा आदि.
आजसू पार्टी में ये हुए शामिल
संजीत कुमार महतो, नकुल महतो, शंकर महतो, शिवदास वर्मा, कमल महतो, राजेश नायक, पवन मुंडा, संजय महतो, शिरिल एक्का, सुदीप कुमार, नारायण केसरी, आजाद अंसारी, मौलाना इरशाद, विवेक ठाकुर, अंकित कुमार, विकास कुमार, विशाल कुमार, गौतम कुमार, आशीष सोनी, राजेश साहू सहित सैकड़ो लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
प्रखंड सचिव सुरेंद्र महतो, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पारस महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष आनंद महतो, मनोज महतो, दीपक कुमार, अजीत कच्छप, अजय राम, मुर्तुजा खान, तैयब अंसारी, रंजीत वर्मा, रूपश्री गाड़ी निशा देवी अमिता देवी पल्लवी देवी.