EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के लड़के-लड़कियों का दबदबा अब बड़ी-बड़ी कंपनियों में दिखेगा! सरकार की ये योजना बनाएगी काबिल


Bihar Government Scheme: बिहार सरकार युवाओं के लिए गोल्डेन चांस लेकर आई है. राज्य में युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने का हुनर सिखाएगी और इसके लिए उन्हें पैसे भी देगी. दरअसल, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना युवाओं के लिए खास मानी जा रही है. इस योजना से युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलने के साथ-साथ सरकार की ओर से हर महीने 4000 से 6000 रुपये भी दिए जाएंगे.

युवाओं के डेवलपमेंट के लिए योजना

इसके साथ ही अगर राज्य से बाहर किसी युवा का चयन होता है तो उन्हें 2000 रुपये अलग से दिए जायेंगे. मालूम हो कि बिहार में सरकार द्वारा लड़कियों को 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास करने पर प्रोत्साहन राशि देती है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है. लेकिन, अब बिहार सरकार युवाओं के डेवलपमेंट को लेकर हाई लेवल पर योजनाएं तैयार कर रही है.

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना इसलिए है खास…

राज्य में सरकार लड़के-लड़कियों के लिए सामान्य शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल शिक्षा की महत्ता को भी समझ रही है. वोकेशनल कोर्सेस को अब विशेष महत्ता दी जा रही है. जिसके कारण मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना खास मानी जा रही है. इस योजना का फायदा उठाकर युवाएं हुनरमंद हो सकेंगे और बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने के काबिल बनेंगे. साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखर सकेगी.

कैबिनेट से मिली थी मंजूरी

इस योजना के बारे में बात करें तो, 1 जुलाई, 2025 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर एलान किए थे. कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी दी गई थी. बिहार सरकार ने इसके लिए 40,69,24,000 रुपये का बजट तैयार किया है. इस इंटर्नशिप योजना के तहत 12वीं से ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट्स को 6000 रुपये महीने का स्टाईपेंड दिया जाएगा.

योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार और कौशल विकास को अधिक से अधिक मौका देना, युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम का अनुभव देना और इंटर्नशिप के लिए आर्थिक प्रोत्साहन देकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रेरित करना है. बिहार सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि अगले पांच सालों में कम से कम एक लाख युवाओं को इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने का मौका मिले.

इस योजना को लेकर क्या है पात्रता?

-4000 रुपये हर महीना स्टाईपेंड के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है.
-5000 रुपये हर महीने भत्ते के लिए प्रोफेशनल कोर्स में डिप्लोमा या ITI से कोर्स किया होना चाहिए.
-6000 रुपये भत्ते के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन
-आवेदन करना वाला बिहार का नागरिक होना चाहिए
-सिर्फ 18 से 25 साल के युवाओं का ही होगा चयन
-2025-26 में योजना के तहत 5000 युवाओं को ही मौका मिलेगा
-20000 युवाओं को अगले साल से मिलेगा मौका
-कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लेनी होगी ट्रेनिंग

इन सभी डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत-

-बिहार का आधार कार्ड
-शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
-कौशल विकास कार्यक्रम ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र
-आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट
-आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
-बैंक की पासबुक
-जाति प्रमाण पत्र-निवास प्रमाण पत्र

Also Read: Bihar Weather: पूरे बिहार में दो दिनों के लिए अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली