Election Express: दरभंगा. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस का दरभंगा जिले में सोमवार को पांचवां दिन था. बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय व बंबइया चौक पर चौराहा कार्यक्रम में लोगों से बात कर उनके जरिए क्षेत्र की नब्ज टटोलने के बाद इलेक्शन एक्सप्रेस का चौपाल ओझौल अवस्थित दुर्गा मंदिर परिस र में लगी. जनसुराज के सुरेश प्रसाद सिंह ने सत्ता व वि पक्ष दोनों पर निशाना साधा. कहा कि क्षेत्र में विकास हुआ है, पर आज भी कई इलाकों के लोग इससे वंचित हैं. भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिना घूस के कोई काम नहीं होता. इस पर सभी को ध्यान देना होगा. इस दौरान सत्ता पक्ष के लोगों ने धैर्य से उनके सवाल सुनने के बाद एक-एक कर जवाब दिया. इन मुद्दों पर सरकार की ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी.
ये नेता रहे मौजूद
चौपाल में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, सीपीएम के श्याम भारती, राजद के पूर्व विधायक भोला यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उदित चौधरी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश भगत व जनसुराज के सुरेश प्रसाद सिंह ने जतना के तीखे सवालों का जवाब दिया. भाजपा के मुकुंद चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में विकास की बयार बह रही है. समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार योजनाएं धरातल पर लेकर आती है. इस विधानसभा में भी समाज के अंतिम व्यक्ति तक वि कास की रोशनी पहुंच रही है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कारगर कदम उठाये गये हैं. लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजने की व्यवस्था कर बिचौलियों के लिए रास्ते बंद कर दिया है.
पेयज ल संकट को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या
मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल- पुलिया, पेयजल, शि क्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कार्यों को रखते हुए कहा कि जिस जगह से भी समस्या की सूचना मिलती है, हमारे जनप्रतिनिधि काम करते हैं. सीपीएम के श्याम भारती ने पेयज ल संकट को क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि कई बार संघर्ष के बाद भी इसका निदान नहीं हुआ है. सड़क से कई गांवों के लोग आज भी वंचित हैं. भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. भूमिहीनों को जमीन नहीं दी जा रही है. सत्ता पक्ष को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है.
मौजूदा जनप्रतिनिधि की उपलब्धि शून्य
पूर्व विधायक सह राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज कुछ भी काम दिख रहा है, उसमें अधिकांश उनके कार्यकाल में अनुशंसित व स्वीकृत हुए थे. मौजूदा जनप्रतिनिधि की उपलब्धि शून्य है. जनता परेशान है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष उदित चौधरी ने एनडीए कार्यकाल को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि जनता पानी से लेकर सड़क, निर्वाध बिजली, स्वास्थ्य सेवा की लचर व्यवस्था से हलकान है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश भगत ने विधायक के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि विकास की रोशनी से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. चाहे सड़क हो, पानी हो, बिजली हो. शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है. स्वास्थ्य सेवा का लाभ भी सभी को मिल रहा है. विपक्ष को विकास नजर नहीं आ रहा है.

जनता ने पूछे सवाल, नेताओं ने दिया जवाब
एनडीए सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में मुश्तैदी के साथ विकास के नये आयाम गढ़े हैं. सड़क, बिजली, पेयजल पर विशेष ध्यान दिया गया है. पांच बड़े पुल व कई पुलियों का निर्माण कराया गया है. केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन चयनित हो गयी है. जल्द ही अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. एम्स का निर्माण क्षेत्र में हो रहा है. मंत्रीजी सत्र के अलावा कभी पटना में नहीं रहते हैं. वे हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं.
- मुकुंद चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा
मंत्री मदन सहनी 2010 में इस विधानसभा क्षेत्र में आये, तब से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं. पांच साल दूसरे क्षेत्र में रहने के बाद फिर बहादुरपुर आये व विकास की धारा तेज कर दी. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हाल ही में कुशोथर में 700 करोड़ की लागत से एक सौ योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है. दलित-महादलित के लिए हमारी सरकार ने जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया.
- मनोज कुमार सिंह, मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि
विधानसभा क्षेत्र में जल संकट की समस्या गंभीर है. इसी ओझौल गांव से जल संकट शुरू हुआ और अब तो 20 से अधिक पंचायतें इसकी जद में आ गयी हैं. किसानों की फसल सूख रही है. बिचड़ा सूख गया. कहां है सरकारी बोरिंग व सिंचाई योजना. सड़क के मामले में गोढ़ियारी पंचायत आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी पीछे है. कई गांवों में दलितों के लिए सामुदायिक भवन नहीं है. हनुमाननगर व बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय में जनता के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है और बात विकास की करते हैं.
- श्याम भारती, सीपीएम
विधानसभा क्षेत्र के हम भी पांच साल विधायक रहे. हमने बहुत काम किया. पांच बड़ी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति करायी और इसका श्रेय वर्तमान विधायक ले रहे हैं. 38 छोटे-बड़े पुल-पुलियों का निर्माण कराया. 30 नये हाइ स्कूल बनवाये. हनुमाननगर में पीएचसी का भवन बनवाया. सात वेलनेस सेंटर बनवाया. बरहेता घाट पुल पास कराया. दरभंगा एम्स के लिए हमारी नजर अशोक पेपर मिल की खाली पड़ी जमीन पर गयी, लेकिन कामगार यूनियन की धमकी के कारण पीछे हटना पड़ा.
- भोला यादव, पूर्व विधायक
जनप्रतिनिधि क्षेत्र में नहीं जाते हैं. चट्टी चौक से बरुआरा तक बने नहर में पंचायत का एक बूंद भी पानी नहीं जाता है. निर्माण ऐसा किया गया है कि पशुपालक पानी तक नहीं पिला पाते हैं. नहर के निर्माण में हुई अनियमितता की जांच करायी जाए. अफसरशाही व भ्रष्टाचार चरम पर है. एक दाखिल खारिज के लिए पांच हजार और परिमार्जन के लिए 20 हजार तक घूस मांगी जा रही है.
- उदित चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस
2010 के बाद जो भी प्रतिनिधि बने हैं, उन्होंने विकास की बयार बहायी है. हमारी सरकार ने हर खेत को पानी देने के लिए अलग फीडर की व्यवस्था की, ताकि किसानों को निर्बाध पानी मिल सके. कोकट व अंदामा के बीच पुल बनवाया. सैकड़ों सड़कें बनी. 183 सड़कों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. एकमी से सिरनियां तक बांध चौड़ीकरण सह कालीकरण कराया गया. उसी नदी में तीन घाट का निर्माण कराया. कई चापाकल गड़वाये. दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी.
- रामनरेश भगत, प्रखंड अध्यक्ष, जदयू
एनडीए व महागठवंधन ने जनता को ठगने का काम किया है. भीषण जलसंकट पर न तो सत्ता पक्ष ध्यान दे रहा है और न ही विपक्ष कोई आवाज उठा रहा है. रोजी-रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं हुई, जिससे पलायन रुक नहीं रहा है. मजबूरी में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 400 की जगह 1100 रुपए कर दिया है. सडकें ऐसी बन रही हैं कि आगे बनती जाती हैं और पीछे से टूटती जाती हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. इस पर कोई बोल नहीं रहा है. इसे दूर करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा.
- सुरेश प्रसाद सिंह, जनसुराज
Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन