– अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर आयोग कर रहा कार्रवाई संवाददाता, पटना: बीपीएससी ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को फर्जी संदेशों और अफवाहों से बचने की सलाह दी है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर झूठा संदेश प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले से ही इमेल पर भेजा जायेगा और वह भी कम दाम में. आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह संदेश पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है. इस तरह के संदेशों का उद्देश्य केवल अभ्यर्थियों को गुमराह करना और उनकी मेहनत पर पानी फेरना है. आयोग ने कहा कि प्रश्नपत्र की गोपनीयता और परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. साथ ही अभ्यर्थियों को चेतावनी दी गयी है कि वे किसी भी तरह के फर्जी लिंक, संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट या संदेशों पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की अफवाह में न फंसें. आयोग ने यह भी कहा कि परीक्षा में सफलता का एकमात्र रास्ता परिश्रम और लगन है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post बीपीएससी: परीक्षा से पहले फर्जीवाड़े को लेकर अभ्यर्थियों को किया सतर्क appeared first on Prabhat Khabar.