Death News: झारखंड के खूंटी जिले के मुरहू में कुएं में डूबने से तीसरी कक्षा के छात्र सूरज मांझी की मौत हो गयी. वह आठ साल का था. राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय का छात्र था. सोमवार को सूरज स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद कुएं पर पानी पीने के लिए गया था. इसी क्रम में वह कुएं में गिर गया. कुएं से निकाल कर उसे मुरहू सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.