EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के बर्थडे पार्टी में अश्लील डांस के बीच पुलिस की रेड, दो लड़कियां समेत 4 लोग शराब के साथ गिरफ्तार


Bihar News: बिहार में भागलपुर के एक कॉलोनी में रविवार रात एक फ्लैट में बर्थडे पार्टी के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आया. डायल 112 को मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहां दो लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं, जबकि आठ लड़के शराब के साथ बैठे हुए थे.

गिरफ्तार आरोपी और फरार साथी

पुलिस ने मौके से दोनों लड़कियों और दो लड़कों को हिरासत में लिया. बाकी छह लड़के मौके से फरार हो गए. बरामद सामग्री में शराब की बोतलें और कंडोम व दवाइयों के रैपर शामिल हैं. DSP नवनीत कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम फरार लोगों और पार्टी के आयोजकों की तलाश में जुटी हुई है.

झारखंड से बुलाकर लाया गया था

गिरफ्तार लड़कियों ने बताया कि भागलपुर निवासी दीपक नामक युवक ने उन्हें झारखंड से बुलाया. दीपक ने कहा कि उन्हें बर्थडे पार्टी में डांस करना है. लड़कियों ने बताया कि शुरू में केवल डांस करना था, लेकिन बाद में लड़कों ने दबाव बनाया, जिससे उन्हें मजबूरी में शामिल होना पड़ा.

शराब और धमकी का मामला

गिरफ्तार लड़कों में से सुशांत ने बताया कि वह केवल बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे और उन्हें लड़कियों के बुलाए जाने की जानकारी नहीं थी. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि पार्टी में शराब के सेवन और दबाव डालने की शिकायतें भी हैं.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है. सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस यह पता लगा रही है कि पार्टी में कितने लोग शामिल थे और आयोजक कौन थे। फरार लोगों की तलाश तेज कर दी गई है.

Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल