मृगेंद्र मणि सिंह, अररिया: नेपाल में सोशल मीडिया बंद करने पर हंगामा मचा हुआ है. युवाओं ( जेन जी) ने नेपाल सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. सड़कों पर उतरकर युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. काठमांडू में कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा है. ईटहरी में राजमार्ग अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं बिहार के अररिया जिले के जोगबनी से सटे बॉर्डर इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इंटरनेट सेवा बंद होने से बिहार के लोगों को भी नेपाल में रह रहे स्वजनों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है.
बिहार से सटे बॉर्डर इलाके में भी प्रदर्शन
नेपाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाई है. दरअसल, गुरुवार को नेपाल सरकार ने आदेश जारी करते हुए नेपाल में सभी सोशल मीडिया जैसे-व्हाट्स एप, फेसबुक, X सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म को अगले आदेश तक बंद कर दिया.सोमवार को पूरे नेपाल के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी से सटे विराटनगर में भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने सरकार द्वारा सोशल मीडिया बंद करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है.
ALSO READ: बिहार के कटिहार में NIA ने क्यों की छापेमारी? जिस इकबाल को ले गयी, जानिए वो कौन है
सरकार पर आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे युवा
विराटनगर के संसारी स्थान पर एकत्रित हुए युवाओं ने शहर के कुछ हिस्सों का चक्कर लगाया और नारेबाजी करते हुए सड़क के बाकी हिस्सों तक पहुंचे. इसमें सुधार की मांग करते हुए युवाओं द्वारा कहा गया है कि केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण देकर व लोकतंत्र पर हमला करके नागरिकों की आवाज़ दबाने की मानसिकता में है. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग राष्ट्रीय ध्वज लिए हुए थे.तख्तियों पर भ्रष्टाचार के खात्मे की मांग लिखी थी.
सोशल मीडिया को बैन करने पर बवाल
युवाओं ने ‘केपी ओली सरकार मूर्ख है’ जैसे नारे लगाए. युवाओं द्वारा विरोध करने की मुख्य वजह सोशल मीडिया को निष्क्रिय करने का फ़ैसला था. विरोध प्रदर्शन में सक्रिय दिखीं संचित कोइराला ने कहा कि सरकार सोशल मीडिया बंद करके अपारदर्शी तरीक़े से काम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग किया कि सरकार पारदर्शी हो. इसके लिए सरकार को नागरिकों को सोशल मीडिया तक आसान पहुंच प्रदान करनी चाहिए.
बिहार के लोगों का स्वजनों से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क टूटा
नेपाल में बिहार के कई लोगों के स्वजन रहते हैं. अचानक बिगड़ी स्थिति से बिहार के लोगों की भी इंटरनेट के माध्यम से होने वाली बातचीत बंद है. वहीं सड़क पर विरोध प्रदर्शन और कर्प्यू वाले हालात को जानकर लोग नेपाल की अपनी यात्रा को भी टाल रहे हैं. जोगबनी से सटे बॉर्डर इलाके में भी प्रदर्शन दिखा है.
विभिन्न जगहों पर लगा कर्फ्यू
आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच लगातार हो रही झड़प व आंदोलनकारियों द्वारा सरकारी कार्यालयों को कब्जा करने के बाद देशभर में कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. वही गृहमंत्री ने जिलाधिकारियों को तोड़फोड़ करने वालों पर गोली चलाने के आदेश जारी करने को कहा है. काठमांडू के कई स्थानों के साथ साथ झापा, ईटहरी, पोखरा, दमक में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वही विराटनगर में भी कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है.