Jamshedpur News: रांची-झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रस्ताव पर जमशेदपुर के मानगो को नया पुलिस अनुमंडल बनाने के लिए सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने स्वीकृति दे दी है. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि बेहतर विधि-व्यवस्था के लिए राज्य के सभी 24 जिलों की जरूरतों का आकलन कराएं. उन्होंने कहा कि इससे हमारे पास जिलों के अपराध ग्राफ, उसके ट्रेंड आदि के साथ वर्तमान संसाधन और क्या करने की आवश्यकता है, इसका समुचित डाटा मिलेगा. अपराधों की रोकथाम के लिए संसाधनों का बंटवारा भी सुनिश्चित हो सकेगा.
अपराध पर लगेगा अंकुश-वंदना डाडेल
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पहले से जमशेदपुर (मुख्यालय) और पटमदा पुलिस अनुमंडल वजूद में हैं, लेकिन उत्क्रमित थाना, मानगो एवं आजादनगर तथा ओलीडीह ओपी का क्षेत्रफल, जनसंख्या और उसके घनत्व के साथ विविध प्रकृति के अपराधों में वृद्धि देखने को मिल रही थी.
गृह सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि मानगो में आर्थिक अपराध, नारकोटिक्स से जुड़े मामले एवं अन्य प्रकृति के कांडों पर नकेल कसने के लिए उसे पुलिस अनुमंडल बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया कॉल
अस्तित्व में आएगा मानगो पुलिस अनुमंडल-अनुराग गुप्ता
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पुलिस अनुमंडल जमशेदपुर (मुख्यालय) और पटमदा से जुड़े उत्क्रमित थाना, मानगो एवं आजादनगर तथा ओलीडीह ओपी को काटकर मानगो पुलिस अनुमंडल अस्तित्व में आएगा. मानगो पुलिस अनुमंडल निर्माण को लेकर वित्त सचिव प्रशांत कुमार और कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो ने अपने-अपने विभाग से जुड़े मसलों को रखा और उच्चस्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त किया.
उच्चस्तरीय समिति की बैठक में ये थे मौजूद
झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न उच्चस्तरीय समिति की बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन और आईजी नरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: गुवा गोलीकांड के 45 साल: आज शहीदों को श्रद्धांजलि देने जायेंगे सीएम हेमंत सोरेन, शहीदों के परिवार से करेंगे मुलाकात