EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हरित विद्यालय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता पुरस्कार



-हर रविवार को नो हॉर्न डे मनाने की अपील : बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संवाददाता, पटना बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए हरित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रदेश के 22 विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साइकिल से आने के लिए पीएम केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, दूसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल को एसी का न इस्तेमाल करने के लिए मिला व तीसरे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट व चौथे स्थान पर सेंट माइकल हाइ स्कूल को शून्य अपशिष्ट, पांचवें स्थान पर नोट्रेडेम एकेडमी पाटलिपुत्र कॉलोनी ने बायोगैस लगाने के कारण रहा. पुरस्कार वितरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में किया गया. इस मौके पर बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डीके शुक्ला व सदस्य सचिव नीरज नारायण ने पुरस्कार वितरित किया. इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने अपील की कि हर रविवार को नो हॉर्न डे मनाया जाये. उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post हरित विद्यालय प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने जीता पुरस्कार appeared first on Prabhat Khabar.