मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पसिया पंचायत सचिवालय में रविवार को पंचायत के मुखिया अजमेरी खातुन की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत में चलाये जा रहे विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान वैसे गांव जहां मनरेगा, 15वें वित्त, आम बागवानी, पीएम आवास व अबुआ आवास आदि योजना स्वीकृत नहीं हुई है. इसे लेकर ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रखंड कार्यालय भेजे जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पंचायत सचिव महेंद्र पंडित, कलाम अंसारी, रोजगार सेवक समेत विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ग्राम सभा में विकास योजनाओं के लिए प्रस्ताव पर हुई चर्चा appeared first on Prabhat Khabar.