EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस महीने अकाउंट में आयेंगे 10000, बिहार सरकार की महिला रोजगार योजना का पोर्टल शुरू, जानें किनको मिलेगा


CM Nitish: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शुभारंभ किया और शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया. आवेदन करने वाली महिलाओं को इस माह उनके खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार ने 20 हजार करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है.

पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सहायता

एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में सीएम ने आवेदन प्रपत्र जारी किया और 250 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 29 अगस्त को राज्य कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी थी. योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार से एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. बाद में कार्य प्रगति का मूल्यांकन कर जरूरत पड़ने पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.

क्या बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. पंचायत व नगर निकाय चुनावों में 50% आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण, और शराबबंदी जैसी पहलें इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं. आज राज्य में 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG) सक्रिय हैं, जिनसे 1.40 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं. वहीं शहरी क्षेत्रों में भी 37 हजार से अधिक समूह बनाए गए हैं, जिनसे लगभग 3.85 लाख महिलाएं जुड़ी हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कौन होंगे योजना के पात्र

लाभार्थी जीविका दीदी हों या SHG से जुड़ना होगा.
उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो.
आवेदिका या पति आयकर दाता न हों.
आवेदिका या पति सरकारी सेवा (नियमित/संविदा) में न हों.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीतनराम मांझी इस वजह से मांग रहे 20 सीट, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें: बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा सिर्फ LJP के पास, सीट शेयरिंग से पहले चिराग के जीजा ने दिया बड़ा संदेश

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण