Roti Bank Ranchi: रोटी बैंक रांची को चावल पिसने की मशीन दान में दी गयी है. यह चेन्नई से मंगायी गयी है. मशीन का विधिवत पूजन कर इसका शुभारंभ किया गया. दान दाताओं ने कहा कि रोटी बैंक रांची सराहनीय कार्य कर रहा है. ऐसे में दान देकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है. संस्थापक विजय पाठक ने दान दाताओं के प्रति आभार प्रकट किया.