EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में रिश्वत की डिमांड पर लोग निगरानी को कर रहे कॉल, अगस्त तक पकड़े जा चुके 72 घूसखोर


Bihar News: बिहार में भ्रष्ट कर्मियों और अफसरों की धरपकड़ इन दिनों तेज हो गयी है. निगरानी विभाग ने इस साल घूसखोर लोक सेवकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. रिश्वत लेते रंगे हाथों इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. एक दिन में पांच-पांच गिरफ्तारी तक निगरानी ने की है. इस साल अगस्त महीने तक 72 भ्रष्ट लोक सेवकों पर कार्रवाई की गयी है. 69 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

अगस्त तक 72 लोक सेवकों पर हुई कारवाई

इस साल जनवरी से अगस्त तक निगरानी ब्यूरों ने 72 लोक सेवकों पर कार्रवाई की. इनमें 60 मामले ट्रैप से जुड़े हैं. 69 आरोपी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए. जबकि एक मामला आय से अधिक संपत्ति का और एक मामला पद के दुरुपयोग का है. पिछले महीने अगस्त में ही अकेले 16 केस दर्ज हुए. यानी औसतन हर दो दिन में एक भ्रष्ट अधिकारी पर निगरानी ने शिकंजा कसा. यह संख्या पिछले साल पूरे विर्ष में हुई 15 कार्रवाई से कहीं अधिक है.

ALSO READ: बिहार में रंगे हाथों पकड़ा रहे घूसखोर, निगरानी के इस प्रयोग से हो रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी…

जाल बिछाकर दबोच रही विजलेंस की टीम

निगरानी विभाग ने इस साल जिन मामलों में कार्रवाई की उनमें पुलिसकर्मी, राजस्व कर्मी, ड्रग इंस्पेक्टर समेत अलग-अलग विभागों के कर्मी भी शामिल हैं. निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर इन कर्मियों को गिरफ्तार किया. रंगे हाथों ये रिश्वत लेते पकड़ाए. एक दिन में पांच जगहों पर कार्रवाई करते हुए भी गिरफ्तारी इस साल की गयी.

निगरानी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया, रोज मिल रही शिकायतें

दरअसल, निगरानी विभाग ने अब आम लोगों के लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है. लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि अगर कोई रिश्वत की डिमांड आपसे करे तो निगरानी विभाग को फोन और पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दें. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम अपनी तैयारी के साथ कार्रवाई करती है. हेल्पलाइन नंबर 0612-2215344, मोबाइल- 7765953261, व्हाट्सएप- 9473494167 जारी किया गया है जिसपर रोजाना 30 के करीब शिकायतें मिल रही हैं.

बोले निगरानी के डीजी

निगरानी ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है और इसके तहत भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. आम लोगों को भी भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ भी लगातार शिकायतें मिल रही है. जिसका सत्यापन करके कार्रवाई की जा रही है.