Bihar News: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पिंक बस सेवा का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है. अब फतुहा, पुनपुन, मसौढ़ी, बिहटा के साथ-साथ सारण जिले के सोनपुर और वैशाली जिले के हाजीपुर तक पिंक बसें चलेंगी. इन इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाएं हर दिन पटना आती-जाती हैं, इसलिए उनकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
इन इलाकों में भी चलेंगी बसें
सितंबर के दूसरे सप्ताह से सेवा शुरू हो जाएगी. राजधानी के राजेंद्रनगर, पटना सिटी और कुम्हरार जैसे नए इलाकों को भी इससे जोड़ा जाएगा. इसके लिए कुल 80 बसें पटना पहुंच चुकी हैं, जिनमें से 30 बसें पटना जिले में और बाकी अन्य जिलों में चलेंगी.
मेट्रो स्टेशन पर फीडर बस के तौर पर चलेंगी बसें
पटना में मेट्रो सेवा शुरू होने के साथ ही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों को पिंक बस से जोड़ा जाएगा. हर मेट्रो स्टेशन से 5–6 बसें फीडर सेवा के तौर पर चलेंगी, ताकि स्टेशन से शहर के विभिन्न इलाकों तक आसान और सुरक्षित सफर मिल सके. रूट निर्धारण का काम शुरू हो गया है और बसें ऐसे समय पर चलाई जाएंगी जिससे महिलाएं बिना परेशानी के अपने घर और ऑफिस तक पहुंच सकें. यह पहल महिलाओं के लिए यात्रा को ज्यादा भरोसेमंद और सुविधाजनक बनाएगी.
बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
नई पिंक बसों में महिला यात्रियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. अभी पटना में आठ पिंक बसें चल रही हैं, लेकिन सेवा विस्तार के बाद हर रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. यह पहल महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, जिससे उनका सफर अधिक सहज और भरोसेमंद बने.